मुजफ्फरपुर: BRABU के ‘Hindi Department’ में इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक NET JRF के लिए निशुल्क कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।
इस बात की जानकारी BRABU के ‘Hindi Department’ के विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1 फरवरी को हमने ‘Hindi Department’ में योगदान दिया था। इसके बाद हमने कई कार्य किये।
पियर रिव्यूड जर्नल हुआ प्रकाशित:
प्रो. सतीश कुमार राय ने बताया कि ‘Hindi Department’ की ओर से पियर रिव्यूड जर्नल भी प्रकाशित किया गया है।
इससे शोधार्थियों को ‘Research’ में लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ‘Research’ के दौरान शोध अध्ययन से जुड़े कम से कम दो शोध पत्रों का प्रकाशन होना चाहिए।
‘Hindi Department’ के विभागाध्यक्ष ने बताया कि जर्नल में अच्छे शोध 6 महीने के अंदर प्रकाशित किए जाएंगे।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here