MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University) के स्नातक सत्र 2019-22 के 60
हजार छात्रों की बैंक से बीएड तक की परीक्षा छूट (Exam Exemption From Bank To B.Ed) गई है।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
ये छात्र नहीं भर सकें प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म:
आपको बता दें स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 का रिजल्ट नहीं आने से ये छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं का
Online Application Form नहीं भर सके। अभी हाल में कई प्रतियोगी परीक्षाओं का Online Application
Form भरने की तारीख आई थी, जिसे छात्र भर नहीं सके। स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट थ्री में छह लाख कॉपियों
की जांच होनी है, जिसकी तैयारी अभी शुरू ही की गई है। BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक
डॉ. टीके डे ने बताया जल्द रिजल्ट (BRABU TDC Part 3 Result) जारी करने के लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं।
BRABU के छात्रों ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के छात्रों ने बताया है कि हर वर्ष बिहार विवि छात्रों के रोजगार के अवसर खा
रहा है। छात्र नेता गोल्डेन सिंह और चंदन यादव ने बताया कि समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों के रोजगार के
अवसर चले गये। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University) को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
BRA Bihar University- BRABU के छात्र इससे पहले BPSC की परीक्षा से भी महरूम हो गये थे। स्नातक सत्र
2019-22 के पार्ट- थ्री की परीक्षा का फॉर्म नहीं भराने से ये छात्र BPSC के साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि
MPPSC और राजस्थान लोक सेवा आयेाग (RPSC) की परीक्षा में Online Apply नहीं कर सके थे। वर्ष 2020 में
भी परीक्षा और सत्र देर होने से State Bank Of India- SBI में आई रिक्तियों से छात्रों को वंचित होना पड़ा था।
जल्द होगा मूल्यांकन:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट
थ्री की कॉपियां दो पालियों में जांची जायेंगी। उन्होंने बताया कि हमलोग चाहते हैं कि कॉपियां दो पालियों में जांची जायें,
ताकि मूल्यांकन का काम जल्द पूरा हो जाये। पीजी रिजल्ट जारी कर दिया है।
एक वर्ष देर हो गया सत्र:
आपको बता दें स्नातक सत्र 2019-22 के छात्रों का सत्र लगभग एक वर्ष देर हो गया। इनकी वार्षिक परीक्षा पिछले
वर्ष May- June, 2022 में हो जानी चाहिए थी, लेकिन स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा December, 2022 में हुई।
इसके बाद अब कॉपियों जांच शुरू करने के लिए प्रक्रिया ही चल रही है। (BRABU TDC Part 3 Result).
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |