BRABU TDC Part 3 Exam 2022 : आप शेखपुरा के परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर खिड़की से लटकते
लोगों को अगर भूल गये होंगे तो इस वायरल Video को देख लीजिये शायद आपको वो सब कुछ याद आ जाय क्यों
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
कि इसी Picture के वायरल होने के बाद बिहार सरकार यानि Bihar Government ने यह दावा किया था कि
अब किसी भी कीमत पर ऐसी तस्वीर (Picture) नजर नही आएगी क्यूँ कि अब बिहार की सारी परीक्षाएं
कदाचारमुक्त (All The Examinations Of Bihar Are Malpractice Free) होंगी। लेकिन वैशाली से
वायरल वीडियो सरकार (Bihar Government) के उन सारे दावों की पोल खोल रहा है।
LN कॉलेज का बताया जा रहा यह वीडियो:
बताते चलें की यह वीडियो भगवानपुर के लक्ष्मी नारायण यानि LN कॉलेज का बताया जा रहा है। इस वायरल
Video में दिख रहा है कि छात्र छात्राएं बेंच पर Guess Paper का पेज रखकर आराम से नकल कर रहे हैं। वहीं
यह Video शनिवार का बताया जा रहा है। परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं लेकिन साथ ही वहां कोई Teacher नजर
नही आ रहे हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपने कॉपी के उपर Guess Paper का एक टुकड़ा रखे हैं जिससे वो नकल
करते हुए जल्दी जल्दी लिख रहे हैं। आपको बता दें की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University-
BRABU) के स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में राजनीतिशास्त्र की परीक्षा चल रही थी।
LN कॉलेज ने बताया बदनाम करने की साजिश:
बताते चलें की इस बावत पूछे जाने पर लक्ष्मी नारायण यानि LN कॉलेज प्रशासन ने इस आरोप को गलत बताया
है। Lakshmi Narayan College, Bhagwanpur के परीक्षा नियंत्रक रणवीर कुमार ने बताया है कि हमारे
कॉलेज में सारी परीक्षाएं कदाचारमुक्त होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो हमारे कॉलेज (L. N.
College, Bhagwanpur) का नही है। यह हमारे कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |