मुजफ्फरपुर: BRABU में इंटर के छात्रों से सीट बचने पर CBSE के छात्रों का स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन होगा।
इसकी जानकारी BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
10 अप्रैल से पोर्टल खोलने की तिथि प्रस्तावित:
BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से “Online Apply” के पोर्टल खोलने की तारीख प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड यानी BSEB के इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है इसलिए छात्रों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है।
इन छात्रों के एडमिशन के बाद जो सीटें बचेंगी उसमें CBSE के छात्रों का एडमिशन होगा।
मई में होनी है CBSE की परीक्षा:
BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर ने बताया कि CBSE की परीक्षायें मई में होनी है, जुलाई तक रिजल्ट जारी किया जायेगा।