Friday, June 2, 2023

बड़ी खबर : Bihar University में अगले महीने होगा छात्रसंघ चुनाव, लागू होगी लिंगदोह कमेटी की ये सिफारिशें, जाने अधिसूचना कब ?

SHARE

BRABU Student Union Elections News : पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के बाद बीआरए बिहार

यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।

________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.

Join Whatsapp GroupJoin Now
BRABU News on FacebookFollow
Follow on GoogleClick on Star

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.

Join Whatsapp GroupJoin Now
BRABU News on FacebookFollow
Follow on GoogleClick on Star

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

अगले माह हो सकता है छात्र संघ चुनाव:

आपको बताते चलें की BRA Bihar University- BRABU में चार साल बाद अगले माह यानि November,

2022 में छात्र संघ चुनाव (BRABU Student Union Elections 2022) हो सकता है।

स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट- 1 में एडमिशन पूरा होने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।

इस बार Electronic Voting Machine- EVM के जरिए मतदान करने पर Discuss किया जा रहा है।

BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया:

BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि एक महीने में छात्र संघ

चुनाव (BRABU Student Union Elections 2022) कराने की तैयारी की जा रही है।

जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। BRA Bihar University- BRABU में छात्र संघ चुनाव

लिंगदोह कमेटी के अनुसार कराया जाएगा। छात्र नेताओं से भी चुनाव से पहले विचार (Discuss) किया जाएगा।

वर्ष 2018 में अंतिम बार हुआ था छात्र संघ का चुनाव:

BRA Bihar University- BRABU में पिछले चार वर्ष से छात्र संघ का चुनाव (BRABU Student Union

Elections) नहीं हुआ है। वर्ष 2018 में अंतिम बार छात्र संघ का चुनाव हुआ था। उसके बाद वर्ष 2019 में छात्र संघ

चुनाव (BRABU Student Union Elections) की मांग उठी, लेकिन तारीख बढ़ती गई। इसके बाद कोरोना

आने के कारण छात्र संघ चुनाव (BRABU Student Union Elections) टल गया।

छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्रों से लिए जाते हैं पैसे:

बताते चलें की BRA Bihar University में छात्र संघ चुनाव (BRABU Student Union Elections) चार

वर्ष से भले नहीं हो रहे हों। लेकिन, हर वर्ष स्नताक पार्ट- वन में एडमिशन लेने वाले छात्रों से कॉलेज पैसे ले रहे हैं।

वहीं छात्र संघ चुनाव (BRABU Student Union Elections) के लिए प्रत्येक छात्रों से 100 रुपये कॉलेज

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri In Bihar: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान! इन विभागों में भी दो लाख से अधिक बंपर बहाली जल्द...

लेते हैं। लेकिन, इस राशि का कोई हिसाब कॉलेज की ओर से नहीं दिया जाता है। पिछले तीन वर्षों में BRA Bihar

University- BRABU में स्नातक प्रथम वर्ष में तीन लाख 60 हजार छात्रों का एडमिशन हुआ। इस हिसाब छात्र संघ

चुनाव के नाम पर छात्रों से कॉलेजों (BRABU Colleges) ने तीन करोड़ 60 लाख रुपये वसूल लिए हैं।

वहीं छात्र संघ के नेताओं (Student Union Leaders) ने बताया कि वर्ष 2018 में भी फंड की राशि नहीं मिली थी।

पिछली बार छह माह में ही भंग हुआ था संघ:

आपको बता दें की वर्ष 2018 में छात्र संघ (BRABU Student Union) का कार्यकाल छह महीने में ही खत्म

हो गया था। March, 2018 में छात्र संघ का चुनाव हुआ था और August, 2018 में BRA Bihar University-

BRABU प्रशासन ने यह कहते हुए संघ को भंग कर दिया था कि लिंगदोह कमेटी में August तक ही संघ (BRABU

Student Union) का कार्यकाल रहता है। BRABU छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि

हमलोग June, 2018 से August, 2018 तक ही काम कर सके। इस कारण उन्हें छात्रों के हित में बहुत करने का

मौका नहीं मिल सका था। उन्होंने बताया कि छात्र संघ का चुनाव (BRABU Student Union Elections 2022)

बिलकुल होना चाहिए। इससे नए लोग आगे आएंगे और नई ऊर्जा के साथ BRABU में काम होगा।

दो फेज में होगा छात्र संघ चुनाव:

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में छात्र संघ का चुनाव दो फेज में होगा।

पहले फेज में कॉलेजों में चुनाव होगा। उसके बाद कॉलेज रिप्रजेंटेटिव मिलकर BRA Bihar University अध्यक्ष

और दूसरे पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव कराने में एक महीने का वक्त लग जाएगा।

BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें पूरी तरह लागू की जाएंगी।

वहीं छात्र संघ चुनाव (BRABU Student Union Elections 2022) के नोडल अफसर DSW होंगे।

क्या है लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें:

● स्नातक के छात्र की चुनाव लड़ने की उम्र सीमा 22 वर्ष, PG के छात्र लिए 25 वर्ष व शोध छात्र के लिए 28 वर्ष.

● छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए Minimum 75 प्रतिशत उपस्थिति (Attendance) जरूरी.

● छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए नियमित छात्र (Regular Student) होना जरूरी.

● आपराधिक रिकॉर्ड, मुकदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्रवाई पर छात्र संघ चुनाव से बैन।

● एक प्रत्याशी का अधिकतम खर्च (Maximum Expenses) पांच हजार रुपये कर सकेंगे।

● Printed Posters, Pamphlets या प्रचार सामग्री के प्रयोग की Permission नहीं.

________________________

कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupClick Here
Follow on GoogleClick on Star

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.