मुजफ्फरपुर: BRABU में इंजीनियरिंग कॉलेजों से B.Tech. पास छात्र अब P.G. कर रहे हैं।
पीजी सत्र 2019-21 में कराया एडमिशन:
BRABU के “P.G. Electronic Department” में B.Tech. छात्रों ने इस बार P.G. सत्र 2019-21 में एडमिशन कराया है।
बता दें कि “P.G. Electronic Department” में कुल एडमिशन लेने वाले छात्रों में आधे से अधिक इंजीनियर हैं।
वहीं “P.G. Electronic Department” में 36 छात्रों का एडमिशन है। इसमें B.Tech. पास छात्रों की संख्या 20 है।
रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भराने के दौरान बात आया सामने:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “P.G. 1st Semester” के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भराने के लिए दूसरे विश्वविद्यालय के छात्रों के “Registration के लिए प्रक्रिया शुरू हुई तो यह बात सामने आयी है।
20 इंजीनियरों ने पीजी में कराया एडमिशन:
“P.G. Electronics Department” के पूर्व अध्यक्ष व “P.G. Physics Department” के प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि लगभग 20 इंजीनियरों ने P.G. में एडमिशन कराया है।
उन्होंने बताया कि दो साल पहले “Electronics and Communication” व “M.SC. Electronics” का सिलेबस लगभग समान था।
वहीं इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए BRABU की इक्यूवैलेंस कमेटी में दोनों सिलेबस को इसे रखा गया। इसके बाद इसपर मंजूरी ली गई।
उन्होंने बताया कि इस बार “P.G. Department” में B.Tech. पास छात्रों ने एडमिशन कराया है।
सीटें रह जाती थी खाली:
“P.G. Electronics Department” के पूर्व अध्यक्ष व “P.G. Physics Department” के प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि सीटें खाली रह जाती थीं।
इसपर मंजूरी मिल जाने के कारण इस बार “Electronics” में 36 एडमिशन हो सके हैं।
यहां एडमिशन लेने वालों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के भी छात्र हैं।
M.I.T. सहित सूबे के अन्य इंजी. कॉलेज क अलावा दूसरे प्रदेशों के प्राइवेट इंजी. कॉलेज से इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों ने भी एडमिशन कराया है।
M.Tech. में बेहतर Rank न आने पर कर रहे इलेक्ट्रॉनिक्स से पीजी:
B.Tech. पास होने के बाद M.Tech. के लिए प्रवेश परीक्षा(Entrance Exam) में बेहतर Rank न मिल पाने के कारण अधिकतर छात्रों ने BRABU से M.SC. का मन बनाया।
“P.G. Electronics Department” के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि यहां से M.SC. व P.Hd. कर लेने पर लेक्चरर बनने का मौका होता है।
वहीं, रोबोटिक्स के क्षेत्र में “Research” के लिए कई संस्थानों में साइंटिस्ट बी व सी बनने का सपना भी रहता है।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें