Tuesday, March 19, 2024
HomeBiharस्नातक में नामांकन के लिए "UG Second Merit List" जारी, यहां से...

स्नातक में नामांकन के लिए “UG Second Merit List” जारी, यहां से करें मेरिट लिस्ट डाऊनलोड

BRABU UG Second Merit List Muzaffarpur : Bihar University ने स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Second Merit List” जारी कर दिया है BRABU UG Second Merit List Download करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें.

बता दे कि विश्वविद्यालय के तरफ से स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Second Merit List” में आये छात्रों के “Email Id” एवं “Mobile No.” पर चयनित कॉलेजों की सूचना भेज दी गई हैं.

विश्वविद्यालय के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक में एडमिशन “U.G. Second Merit List” के आधार 4 से 11 दिसंबर तक होगा.

BRA Bihar University के तरफ से जारी “UG Second Merit List” में जिन छात्रों का नाम जिस कॉलेज में आया हैं, उन्हें उसी कॉलेज में जाकर एडमिशन कराना होगा.

जो भी छात्र-छात्राएं इस निर्धारित तिथि के अंदर एडमिशन नहीं लेते हैं तो आगे अगर “Merit List” जारी होती हैं तो उसमें से उनका नाम काट कर हटा दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक में नामांकन के लिए “UG Second Merit List” छात्रों द्वारा दी गई विकल्प, संस्थानवार एवं कोटिवार के आधार पर जारी की गयी हैं.

Bihar University Muzaffarpur UG Merit List Download Link

BRABU UG Merit List 2020DateLink
BRABU UG First Merit List30 Oct 2020Click Here
BRABU UG Second Merit ListNov 2020Click Here

Bihar University और आपके कॉलेज के प्रत्येक महत्वपूर्ण खबर को Near News के फेसबुक पेज और व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से आपतक पहुंचाया जाता है हमारे साथ जुड़े रहने और इंटर + स्नातक + पीजी से संबंधित प्रत्येक महत्वपूर्ण खबर को पाने के लिए Fecebook पर Near News सर्च कर पेज को लाइक कर “फॉलो सी फर्स्ट” जरूर कर लीजिए ताकि आपकों प्रत्येक महत्वपूर्ण खबर की जानकारी मिल सकें.

BRABU UG Second Merit List Download 2020

S.No.Subject ListDownload
1.PhysicsClick Here
2.ChemistryClick Here
3.MathematicsClick Here
4.Mathematics (BA)Click Here
5ZoologyClick Here
6.BotanyClick Here
7.Commerce AccountsClick Here
8.Commerce GeneralClick Here
9.HindiClick Here
10.EnglishClick Here
11.Political ScienceClick Here
12.SociologyClick Here
13.UrduClick Here
14.PhilosophyClick Here
15.HistoryClick Here
16.EconomicsClick Here
17.BengaliClick Here
18.SanskritClick Here
19.AIH (Ancient Indian History)Click Here
20.Arts GeneralClick Here
21.Business EnvironmentClick Here
22.Business FinanceClick Here
23.Corporate AdministrationClick Here
24.ElectronicsClick Here
25.GeographyClick Here
26.Home ScienceClick Here
27.PsychologyClick Here
28.Science GeneralClick Here
29.MusicClick Here

Download All College Cut Off List:- Click Here

BRABU UG Online Admission लेने के बाद क्या करें?

आपको बता दे की BRA Bihar University के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन नहीं होगा. कॉलेज अपने आधारभूत संरचनाओं के हिसाब से ऑनलाइन/ऑफलाइन एडमिशन लेने का प्रावधान करेंगे.

जिस कॉलेज में भी ऑनलाइन नामांकन होगा वहां विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरते समय मांगे जा रहें अपने सभी प्रमाण पत्रों को अपलोड करेंगे. जिसके बाद कॉलेज आपके प्रमाण पत्रों की जांच करेगा.

उसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करने के उपरांत उस फीस की प्राप्ति रसीद के छायाप्रति और सभी कागजात की छायाप्रति को जिस कॉलेज में नामांकन लिए है उस कॉलेज में 48 घंटे के भीतर जमा करना होगा.

BRABU UG Offline Admission लेने के बाद क्या करें?

बता दें कि Bihar University के सभी कॉलेजों में Online Admission नहीं होगा.

चयनित कॉलेज में ऑफलाइन नामांकन के लिए छात्र और छात्राओं को अपने अपने प्रमाण पत्र की सत्यापन करवाना होगा, प्रमाणपत्रों की सत्यापन के बाद कॉलेज काउंटर से नामांकन फीस का चालान Bank में जमा करना होगा.

फिर Bank में चालान जमा करने के बाद Bank से मिलें चलान को कॉलेज में उपलब्ध चलान काउंटर पर जमा कर देना होगा.

नामांकन में लगने वाले Document

BRA Bihar University के कॉलेजों में UG Second Merit List के आधार पर चयनित छात्रों को UG Admission के दौरान निम्नलिखित कागजातों की आवश्यकता पड़ सकती है.

1. Intermediate Admit Card

2. Intermediate Marksheet

3. Registration

4. Caste Certificate ( अगर आरक्षण कैटेगरी से हैं )

5. CLC

6. Two Passport Size Photo

7. Online Application Printout

8. Admission Fee (According to College)

9. Aadhar Card

बता दें कि यह जानकारी कॉलेजों से प्राप्त किया गया है और BRABU UG Second Merit List के आधार पर Addmission लेने वाले सभी छात्रों को हमारी टीम यह सलाह देती हैं की BRABU UG Online Admission या फिर BRABU UG Offline Admission से पूर्व अपने चयनित कॉलेजों में जाकर सभी जरूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें और फिर उसके बाद UG Admission Form Fill up करें.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.