MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) ने 72 कॉलेजों को छात्रों
के अंक समेत अन्य रिकार्ड समय (Record Time) पर नहीं भेजने को लेकर नोटिस (Official Notice) भेजा है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
बताते चलें की इन कॉलेज को 24 घंटे में छात्रों के अंक समेत अन्य जरूरी चीजें भेजने का निर्देश दिया गया है।
रिजल्ट पेंडिंग को लेकर BRABU ने जारी किया निर्देश:
आपको बता दें बड़ी संख्या में स्नातक के छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग (Graduation Result Pending) को लेकर
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) ने शनिवार को निर्देश जारी किया।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि सभी रिजल्ट पेंडिंग (Result Pending) नहीं हैं। दो कैटेगरी में
इसे बांटा गया है। ऐसे रिजल्ट जिसमें अंक नहीं चढ़ने, Registration No. में गलती समेत अन्य गड़बड़ियां हैं,
उनमें कॉलेज प्रशासन की लापरवाही है और इसे लेकर कॉलेज को Official Notice दिया गया है। इस तरह के
रिजल्ट वेटिंग कैटेगरी (Waiting Category) में हैं। उन्होंने बताया इसके लिए कॉलेज प्रशासन (College
Administration) जवाबदेह है और उनसे रिकार्ड मांगा गया है, ताकि छात्रों के रिजल्ट में सुधार कर दिया जा सके।
अनुपस्थित विद्यार्थियों के रिजल्ट माने जाएंगे पेंडिंग:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि ऐसे रिजल्ट ही केवल पेंडिंग (Result Pending) माने जाएंगे,
जिनमें छात्र परीक्षा में अनुपस्थित (Absent) रहे हैं। वहीं कॉलेज की गलती से लटके रिजल्ट Waiting Category
में हैं और अधिकतर इसी तरह के हैं। लगभग दो हजार छात्रों के रिजल्ट (Graduation Result Pending) में
अभी भी सुधार होना है और इनमें 80 फीसदी वेटिंग कैटेगरी (Waiting Category) के हैं।
उन्होंने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर (BRABU PG 4th Semester) के मैथ का पेंडिंग रिजल्ट वेटिंग वाला ही था।
कॉलेजों से अंक मिलने के बाद लगभग 400 छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |