Friday, June 2, 2023

BRABU Part 1 Exam Guidelines 2021-24 : पार्ट वन के परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी, इन बातों का रखेंगे ध्यान

SHARE

BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University) यानी BRABU

की ओर से ली जाने वाली स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन की परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022)

________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.

Join Whatsapp GroupJoin Now
BRABU News on FacebookFollow
Follow on GoogleClick on Star

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

के लिए विस्‍तृत गाइडलाइन (BRABU TDC Part 1 Exam 2022 Guidelines) जारी कर दी गई है।

परीक्षार्थियों को जरूरी दिशानिर्देश पालन करना अनिवार्य:

BRA Bihar University- BRABU ने इस परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022) के लिए कुछ

जरूरी दिशानिर्देश (Guidelines) जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. इसमें किसी तरह की गलती होने

पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परीक्षा से पहले सभी जरूरी नियमों को ध्यान से पढ़ लें.

स्नातक पार्ट- वन परीक्षा के ये 20 नियम:

● परीक्षार्थी को नियत समय (Scheduled Time) से आधा घंटे पूर्व Exam Center पर पहुंच जाना है।

● परीक्षार्थी को अपने साथ Photo सहित Original पहचान पत्र यथा Aadhaar Card, Voter ID Card, 

Driving License इनमें से कोई एक अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र (Exam Center) पर लाना अनिवार्य है

अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष (Examination Hall) में बैठने की अनुमति (Permission) नहीं दी जायेगी।

● परीक्षा प्रारम्भ (Exam Start) होने के आधे घंटे के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष (Examination Hall) में जाने नहीं

दिया जाएगा और वे परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022) से वंचित हो जाएंगे।

● परीक्षा का समय (Exam Time) समाप्त हो जाते ही अथवा लिखना समाप्त करने पर परीक्षार्थी को अपनी उत्तर

पुस्तिका (Answer Book) कक्ष के प्रधान निरीक्षक को देना होगा किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिका (Answer

Book) डेस्क पर न छोड़ी जाय और न उसे Examination Hall से बाहर निकाला जाए।

● जो Answer Book एक बार जा चुकी है, यह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटायी नहीं जायेगी।

● प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक निर्दिष्ट सीट का प्रबंध (Assigned Seat Arrangement) रहेगा।

जिस पर उसके प्रवेश पत्र यानि Admit Card पर में अंकित संख्या लिखी होगी।

● परीक्षार्थी (Examinee) अपने निर्दष्ट स्थानों पर बैठे जो परीक्षार्थी परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam

2022) में दूसरे की सहायता करता या किसी प्रकार से अवैध सहायता लेने की पेष्टा करता हुआ अथवा Exam में

अनुचित लाभ के लिए अन्य उपाय करता हुआ पाया जायेगा, वह Exam से निष्कासित कर दिया जायेगा।

● परीक्षा हॉल (Examination Hall) में मोबाइल फोन यानि Smartphone ले जाना वर्जित है पाये जाने की

स्थिति में Smartphone को जब्त कर परीक्षार्थी को निष्कासित (Expelled) कर दिया जायेगा।

● जो परीक्षार्थी Examination Hall में अवैध उपायों का उपयोग करते हुए पाये जायेंगे उन्हें नियमानुसार दण्डित

किया जायेगा उत्तर लिखना प्रारम्भ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी के लिये अपनी उत्तरपुस्तिका (Answer Book)

के आवरण पृष्ठ पर अपना Exam Center Name और Roll Number तथा पंजीयन संख्या (Registration

Number) लिखना अनिवार्य है परन्तु परीक्षार्थी को अपना नाम कदापि नहीं लिखना है।

● परीक्षार्थीयों को घेतावनी दी जाती है कि जिस उत्तर पुस्तिका (Answer Book) में Exam Center Name

यह भी पढ़े :  Best Village Business Ideas 2023 : गांव में रहकर शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे?

और Roll Number और Registration Number स्पष्ट रूप से लिखी न होगी उसे जाँचा नहीं जाएगा।

● यदि कोई परीक्षार्थी अपनी Answer Book में कोई आपत्तिजनक या अनुचित बात लिखने का अपराधी पाया

जायेगा तो उसका नाम BRA Bihar University- BRABU में उचित कारवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

● परीक्षा कक्ष (Examination Hall) से प्रश्न-पत्र यानि Question Papers और प्रवेश पत्र (Admit Card) के

सिवा और कोई कागजपत्र (Document) बाहर ले जाना परीक्षार्थीयों के लिए वर्णित है।

● परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022) के प्रधान निरीक्षक (Principal Inspector) के आदेश पर

परीक्षार्थी के लिए अपेक्षित स्थान पर अपना हस्ताक्षर (Signature) करना अनिवार्य होगा।

● Question Paper बाटने के बाद एक घंटा तक किसी को अपनी Answer Book वापस नहीं करने दी जायेगी।

● प्रधान निरीक्षक (Principal Inspector) की अनुमति के बिना परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022)

समाप्ति के पहले न तो कोई अपनी सीट छोड़ेगा और न परीक्षा-कक्ष यानि Examination Hall से बाहर जायेगा।

● यदि अभ्यर्थी की Photo अस्पष्ट युटियुक्त है, तो यह Admit Card किसी भी अवस्था में मान्य नहीं होगा।

● अभ्यर्थी को केंद्र (BRABU TDC Part 1 Exam Center) के केंद्राधीक्षक सहायक एवं कक्ष निरीक्षकों के

निर्देशों का सर्वथा अनुपालन (Full Compliance With The Instructions) करना अनिवार्य होगा।

● अभ्यर्थी अपनी Answer Book कक्ष निरीक्षक के हाथ में सौंपे बिना Exam Hall के बाहर नहीं जा सकेगा।

● परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022)  में किसी प्रकार की Text Book / Accessory Book /

Mobile Calculator इत्यादि नहीं साथी जा सकती है ऐसा पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष को छात्रों के विरुद्ध

नियमानुसार कार्यवाही (Against Students Action As Per Rules) करने का अधिकार होगा।

● Examination Hall में अशांति उत्पन्न करने वाले विद्यार्थी नियमानुसार दंड के भागी होंगे।

18 अक्टूबर से शुरू हो रही पार्ट- वन परीक्षा:

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा

18 October, 2022 से शुरू हो रही है. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- वन परीक्षा

2022 (BRABU TDC Part 1 Exam 2022) का संचालन 15 November, 2022 तक किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- वन परीक्षा 2022 में करीब 1.05 लाख विद्यार्थी शामिल हो

रहे हैं. कोविड-19 के मद्देनजर BRABU TDC Part 1 Exam 2022 दो ग्रुप्स में आयोजित की जा रही है।

दो पालियों में होगी परीक्षा:

BRABU TDC Part 1 Exam 2022 का आयोजन बिहार यूनिवर्सिटी द्वारा दो शिफ्ट में किया जा रहा है।

पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:00 AM बजे से और दूसरी दोपहर 02:00 PM बजे से शुरू होगी. परीक्षा का

आयोजन Offline Mode में किया जाएगा. बता दें कि स्नातक पार्ट- वन परीक्षा 15 नवंबर को संपन्न होगी।

स्नातक पार्ट वन परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें : Join Now

परीक्षार्थी यहां से प्राप्त करें एडमिट कार्ड:

BRABU की ओर से स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 अक्टूबर को ही जारी किया जा चुका है।

जो परीक्षार्थी अभी भी तक कॉलेज से अपना Admit Card नहीं कर पाए हैं।

बिहार यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join Telegram Group

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.