मुजफ्फरपुर: BRABU में छात्र अब योग से P.G. कर सकेंगे।
बुधवार को BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई “Academic Council” की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया।
बता दें कि BRABU में इसके अलावा “Homeopathy” से P.Hd भी शुरू होगी।
- पत्नी के नाम खुलवाएं PPF अकाउंट, टैक्स में छूट के साथ 51 लाख तक रिटर्न पाने का मौका
- Driving License घर बैठे बन जाएगा! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, RTO जाने की नहीं जरूरत
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
शैक्षिक सत्र 2020-22 से “Practical” वाले विषय को छोड़ कर दूसरे किसी भी विषय में स्नातक करने वाले छात्र मर्जी के विषय से P.G. कर सकेंगे।
B.Ed. कॉलेज के जिन शिक्षकों का अध्यापन अनुभव 5 वर्ष हो चुका है और कॉलेज में U.G.C. के 2016 “Regulation” को पालन किया जाता है, वहां शिक्षक P.Hd. में गाइड बन सकते हैं।