मुजफ्फरपुर: BRABU में 27 फरवरी यानि शनिवार को भारी बवाल से “Senate” की बैठक स्थगित हो गई।
इस कारण BRABU का 11 अरब 14 करोड़ का बजट(Budget) पास नहीं हो सका।
ABVP ने परीक्षा के मुद्दों को लेकर किया आंदोलन:
परीक्षा के मुद्दों को लेकर हुआ ABVP का आंदोलन दो पक्षों में हाथापाई तक पहुंच गया।
रास्ता रोके ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच से BRABU अधिकारियों को “Senate Hall” में ले जाने की उनके समर्थकों ने कोशिश की।
इस दौरान “Central Library” कैंपस में भिड़ंत की स्थिति हो गई।
6 घंटे तक नहीं हो सकी सीनेट की बैठक:
BRABU सहित प्रशासनिक अधिकारियों के करीब 6 घंटे तक चले जद्दोजहद के बाद भी “Senate” की बैठक नहीं हो सकी।
करीब साढ़े चार बजे हुई बैठक स्थगित करने की घोषणा:
करीब साढ़े चार बजे BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने “Senate” बैठक स्थगित करने की घोषणा की।
बता दें कि “Senate” की बैठक के स्थगित होने से कुल 62 एजेंडा पर निर्णय नहीं हो सका।
44 सूत्री मांगों को लेकर ABVP के कार्यकर्ता बैठे सीनेट हॉल के बाहर:
सुबह 9:00 बजे के बाद ही ABVP के कार्यकर्ता 44 सूत्री मांगों को लेकर “Senate Hall” के बाहर बैठ गए।
सभी हाथों में तख्ती लिए BRABU प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
सुबह 11:00 बजे से शुरू होनी थी सीनेट की बैठक:
बता दें कि “Senate” की बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होनी थी।
BRABU के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार सहित तमाम अधिकारी व सदस्य 10 बजे के बाद से ही छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
छात्र नहीं मानने को हुए तैयार:
सूचना मिलने पर SDO पूर्वी कुंदन कुमार पहुंचे। BRABU के कुलपति की मौजूदगी में SDO ने छात्रों से वार्ता की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए।