मुजफ्फरपुर: BRABU में B.Ed. व M.Ed. और Management से जुड़े कोर्स की पर नीति बनाने के लिए ‘University Faculty of Education and Management Studies’ स्थापित किए जाएंगे।
मंगलवार को न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी की हुई बैठक:
BRABU में मंगलवार को ‘New Teaching and Affiliation Committee’ की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
कई और लिए गये निर्णय:
बता दें कि इस बैठक में कई और निर्णय लिए गये। इसमें ‘Department of Sociology’ व ‘Department of Music’ का भी गठन होगा।
वहीं BRABU की ओर से इसपर काम शुरू हो गया है।
हायर एजुकेशन काउंसिल को भेजा जाएगा:
कॉलेज निरीक्षक व कमेटी के सदस्य सचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि दो फैकल्टी व दो डिपार्टमेंट की स्थापना
को लेकर डिटेल ‘Project Report’ तैयार कर BRABU के तमाम निकायों से पास कराने के बाद सरकार, राजभवन व हायर एजुकेशन काउंसिल को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कमेटी ने ‘University Faculty of Education’ की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एजुकेशन के डीन डॉ. एआर खान को सौंपी है।
इन सभी को स्थापित करने के लिए स्थलों का चयन किया जाएगा। हालांकि, BRABU परिसर में ही इसकी स्थापित होगा। इन सभी के लिए पद सृजित किये जाएंगे।
अपने कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here