मुजफ्फरपुर: COVID-19 का असर BRABU के वर्ष 2020 के छात्रों के साथ अब वर्ष 2021 पर भी पड़ेगा।
इस कारण जहां वर्ष 2020 के छात्रों 12 महीने के कोर्स की तैयारी करने के लिए 7 से 9 महीने का अतिरिक्त समय मिला था।
वहीं, वर्ष 2021 में परीक्षा देने वाले छात्रों को कोर्स को तैयारी करने के लिए मात्र 2 से 3 महीने का ही समय मिल सकेगा।
शैक्षणिक सत्र(Academic Session) को पटरी पर लाने के लिए BRABU की ओर से एक पार्ट (First Part) का रिजल्ट जारी होने के 2 से 3 माह बाद ही दूसरे पार्ट (Second Part) की परीक्षा लेने की कार्य योजना बनायी जा रही है।
COVID-19 के कारण शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में देर होने के कारण ऐसी कवायद होगी. और इससे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
U.G.C. से लेकर राजभवन तक ने BRABU को वर्ष 2020 की लंबित परीक्षाओं का आयोजन तथा रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है।
यही नहीं, वर्ष 2021 की परीक्षा में विलंब न करने की बात कही है। इसके मद्देनजर BRABU कार्ययोजना बनाने में जुट गया है।
इसके अनुसार स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 व पार्ट-टू की परीक्षा का रिजल्ट फरवरी 2021 में जारी होगा।