मुजफ्फरपुर: BRABU में “SWIMMING POOL” और “FOOTBALL GROUND” खोला जायेगा।
बता दें कि इस बात की घोषणा BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने रविवार को हुई “Senate” की बैठक में की.
उन्होंने बताया कि इस पर 80 लाख की लागत आयेगी. इसके लिए “SPORTS COUNCIL” भी खोला जायेगा।
वहीं खेल के विकास के लिए सारे कदम उठाये जा रहे हैं।
सेंट्रल लाइब्रेरी को किया जा रहा डिजिटल:
BRABU के कुलपति ने बताया कि “CENTRAL LIBRARY” को “DIGITAL” किया जा रहा है।
वहीं छात्रों को एक क्लिक में ही किताबें मिल जायेंगी।
उन्होंने बताया 3 महीने में अनुकंपा कमेटी की बैठक कर सारे मामले हल कर लिये जायेंगे।
कॉलेज “LIBRARY” के मद में पैसा लेकर दूसरे मद में खर्च करते हैं,
इस पर हमलोग कार्रवाई कर रहे हैं. सभी कॉलेजों से “FEES” की डिटेल मांगी गयी है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें