मुजफ्फरपुर: BRABU में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। जबकि मार्च 2021 में चुनाव प्रस्तावित है।
बता दें कि पिछले छात्रसंघ चुनाव(Student Union Election) का कार्यकाल दो वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका है।
पिछले वर्ष छात्रसंघ चुनाव को लेकर BRABU में बैठक हुई थी, लेकिन उसके बाद “Lockdown” हो जाने के कारण यह ठंडे बस्ते में चला गया है।
छात्रसंघ चुनाव का प्रतिनिधित्व नहुत होने के कारण छात्रहित के मुद्दों पर BRABU फैसला नहीं ले रहा है।
विभिन्न छात्र संगठनों में एकजुटता नहीं होने के कारण BRABU में छात्रों के मुद्दे दबकर रह जा रहे हैं।
छात्र नेता बोले- विश्वविद्यालय चुनाव पर शीघ्र करे विचार:
छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक छात्र संगठनों ने BRABU प्रशासन को शीघ्र चुनाव कराने पर विचार करने कहा है।
छात्र नेता संकेत मिश्रा ने यह बताया:
छात्र नेता संकेत मिश्रा ने बताया कि छात्रसंघ सक्रिय नहीं होने के कारण छात्रों की आवाज दब रही है।
छात्रों के मुद्दे पर अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र हो यह जरूरी है।
छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डन सिंह ने यह बताया:
छात्र लोजपा के BRABU अध्यक्ष गोल्डन सिंह ने बताया कि मार्च 2021 तक BRABU के अधिकारियों को छात्रसंघ चुनाव कराने पर निर्णय लेना चाहिए।
छात्रसंघ BRABU के विधि व्यवस्था संधारण से लेकर विभिन्न निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में BRABU में स्नातक , पीजी, वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला हुआ है,
ऐसे में वर्तमान सभी सत्र के छात्र इस छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटर बन सकते हैं।
पिछले वर्ष सत्रांत होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था।
कुलसचिव बोले- बैठक कर लिया जाएगा निर्णय:
BRABU के कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर विचार किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि BRABU के अधिकारियों की बैठक में छात्रसंघ चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here