मुजफ्फरपुर: BRABU प्रशासन ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट वन का एक ही रिजल्ट दो छात्रों को जारी कर दिया है और इनमें एक छात्र व दूसरी छात्रा है।
BRABU के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्रों का एक ही रिजल्ट जारी किया गया है,
उसमें एक नाम राजन राम और दूसरे का नाम आंचल कुमारी हैं और दोनों M.J.K. College, Bettiah से हैं।
इन दोनों स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर एक ही “Registration No.” और एक ही “Roll No.” हैं।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की कॉलेज की गलती से एक ही “Roll No.” अलग रिजल्ट पर लिख दिया होगा।
उन्होंने बताया की “Typing Mistake” के कारण ऐसा हुआ है।
इसके बारे में हमारे पास कोई शिकायत नहीं आयी है. शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।