मुजफ्फरपुर: BRABU ने ‘Para Medical’ के 8 कोर्स शुरू करने का फैसला मंगलवार को कर लिया। बता दें कि ये ‘Vocational Course’ की तहत चलेंगी।
सिलेबस व रेगुलेशन पर लगी मुहर:
BRABU की ओर से मंगलवार को ‘Implementation and Monitoring Committee for Vocational Courses’ की बैठक में इनके सिलेबस व रेगुलेशन पर मुहर लगी।
पांच सदस्यीय कमेटी बनी:
बता दें कि इनकी सीटों और फी के लिए BRABU की ओर से पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
इसके अलावा डीफॉर्मा, एलएलएम व एमजेएमसी कोर्स शुरू करने को हरी झंडी मिली है।
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि इन कोर्स के रेगुलेशन को पास कर दिया गया। जल्द सीट व फी भी तय हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है।
भेजा जाएगा राजभवन:
इस कमेटी में BRABU के सीसीडीसी, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी होंगे अब विवि इसे एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से पास कराकर राजभवन को भेजेगा।
अंतिम मुहर लगने के बाद शुरू होगी कक्षाएं:
राजभवन की ओर से इनपर अंतिम मुहर लगने के बाद BRABU के कॉलेजों में कक्षा शुरू की जाएंगी। जिन कॉलेजों से इन कोर्सो के लिए प्रस्ताव आएगा।
वहां की आधारभूत संरचना आदि की जांच के बाद कोर्स शुरू करने पर निर्णय होगा।
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
- पढ़ाई के साथ 6 लाख रुपये महीना ऐसे कमा रही हैं श्रद्धा, आप भी अपना सकते हैं ये बिजनेस आइडिया
- अगर आपके पास भी है 10 का यह पुराना नोट तो आप भी कमा सकते हैं बड़ी रकम
कई कोर्सों के लिए आया था प्रस्ताव:
आपको बता दें कि BRABU में इसके अलावा MDDM College, Muzaffarpur, RBBM College, Muzaffarpur सहित अन्य कॉलेजों से कई कोसों शुरू करने का प्रस्ताव भी आया था।
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन कोर्सों को शुरू करने के लिए वहां की आधारभूत संचरना की जांच होगी।
वोकेशनल कोसों के शिक्षक व कर्मियों के मानेदय बढ़ाने के मुद्दे को जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।
ये हैं पारा मेडिकल कोर्स:
- मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (एमएससी नर्सिंग),
- पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (पीबीएससी नर्सिंग), बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी),
- बैचलर ऑफ साइंस इन ऑप्टोमेट्री (बीएससी ऑप्टोमेट्री),
- बैचलर ऑफ साइंस इन रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स
- बैचलर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी,
- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
- बीएससी नर्सिंग कोर्स