मुजफ्फरपुर: BRABU की मनमानी फिर चर्चा में है। BRABU के कुछेक विभागों ने पिछले वर्ष P.Hd. में एडमिशन लेने के बाद नेपाल(Nepal) के लगभग आधा दर्जन छात्रों को कोर्स वर्क करने से रोक दिया है।
BRABU में “Syndicate” बैठक में मामला उठने के बाद अब BRABU प्रशासन इस मनमानी को लेकर हरकत में आया है।
पीजी विभागों से मांगी गई रिपोर्ट
BRABU के रजिस्ट्रार डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि “P.G. Physics Department” समेत अन्य संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि P.Hd. के लिए नेपाल के छात्रों का एडमिशन लेने और फी जमा होने के बावजूद किस परिस्थिति में उनके “P.Hd. Course Work” को रोका गया है।
फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ कोर्स वर्क:
BRABU की ओर से फरवरी के प्रथम सप्ताह में P.Hd. छात्रों के लिए BRABU में “Offline” 6 महीने का “P.Hd. Course Work” शुरू हुआ है।
वहीं इससे वंचित नेपाल(Nepal) के छात्र अभी अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
भारतीय दूतावास का पत्र विश्वविद्यालय के सामने पेश किया:
“Physics” सहित अन्य विषयों में छात्रों को “P.Hd. Course Work” करने से रोकने के बाद कुछ छात्रों ने नेपाल(Nepal) के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास का पत्र BRABU के सामने पेश किया है।
दरअसल, P.Hd. करने वाले नेपाल(Nepal) के ये छात्र नेपाल के विश्वविद्यालय(University) में शिक्षक हैं।
5 साल से अधिक शिक्षण कार्य के अनुभव के आधार पर इनका P.Hd. के लिए एडमिशन हुआ।
सिंडिकेट सदस्य ने उठाया मामला:
BRABU के सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेन्द्र कुमार ने “Syndicate” बैठक में इस मामले को उठाया है।
उन्होंने बताया कि छात्रों ने दूतावास का पत्र दिखाया है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि 1950 के “Indo-Nepal” मैत्री संधि के अनुसार नेपाल(Nepal) के छात्रों को भारत में शिक्षण सुविधा दी गई है। इसी आधार पर वे यहां P.Hd. कर रहे हैं।
सिंडिकेट सदस्य ने बताया कि “P.G. Departments” ने “P.Hd. Course” में एडमिशन कराया और फी भी लिये।
ऐसे में छात्रों को “P.Hd. Course Work” करने से कैसे रोका जा सकता है। यह संधि का भी उल्लंघन है।
- Good News: आधार के जरिये घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, इन 18 सेवाओं के लिए नहीं लगाना होगा RTO का चक्कर
- राशन मिलने में हो रहा हैं दिक्कत? कम मिल रहा अनाज या वसूले जा रहे ज्यादा पैसे, तो इन नंबरों पर करें कॉल, होगी कार्रवाई
- गांव में ना बिजली, ना पानी, पढ़ते थे पेड़ के नीचे, आज 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं जय!
इस वक्त BRABU में 300 से अधिक P.Hd. छात्रों का 6 महीने का “P.Hd. Course Work” चल रहा है।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें