मुजफ्फरपुर: BRABU के P.G. विभाग अब 7 घंटे खुलेंगे। सुबह 10:00 AM से शाम 5:00 PM बजे तक P.G. विभाग के खुलने का समय तय किया गया है।
एक घंटे का दिया जाएगा लंच ब्रेक:
BSEB की ओर से इस अवधि में शिक्षक व कर्मचारियों को 1 घंटे का लंच ब्रेक दिया जाएगा। वहीं जिन शिक्षकों का घर आसपास होगा वे घंटे भर के लिए घर भी जा सकते हैं।
कुलपति ने डीन के साथ बैठक में लिया यह निर्णय:
BRABU में गुरुवार को कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने तमाम P.G. विभागाध्यक्षों व संकायों के डीन के साथ बैठक में यह निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि अबतक अधिकतर P.G. विभाग सुबह 10:00 AM से दोपहर 3:00 PM बजे तक खुलते थे।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
वहीं, कुछ विभाग सुबह 8:00 AM बजे से भी खुल जाते हैं। रिसर्च आदि को लेकर यह व्यवस्था बनाई गई है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें