Muzaffarpur: एकेडमिक कैलेंडर के मामले में सूबे में सबसे पीछे चल रहे BRABU में अभी 12 परीक्षाएं लंबित हैं। वहीं 8 परीक्षाओं का रिजल्ट आना बाकी है।
बता दें कि हजारों छात्र ‘Exams’ का इंतजार कर रहे हैं तो कई हो चुकी परीक्षाओं के बाद अब ‘Result’ की प्रतीक्षा में हैं।
यह हाल विश्वविद्यालय के अधिकांश देशों का है। स्नातक (Graduation) से लेकर, पीजी (P.G.) और वोकेशनल कोर्सो (Vocational Courses) तक की परीक्षाएं और रिजल्ट लटके हैं।
BRABU में सबसे अधिक पीछे P.G. का शैक्षणिक सत्र चल रहा है। P.G. के दो सत्र की पांच परीक्षाएं लंबित हैं।
वहीं वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) की 6 परीक्षाएं बाकी हैं । जबकि स्नातक पार्ट -वन की परीक्षा होना अभी बाकी है।
वोकेशनल कोर्स की लंबित परीक्षाएं:
BCA, BCA के सत्र 2020-23 का फर्स्ट सेमेस्टर
BCA, BCA के सत्र 2019-22 का थर्ड सेमेस्टर
BCA, BCA के सत्र 2018-21 का फिफ्थ सेमेस्टर
स्नातक की लंबित परीक्षाएं:
स्नातक(TDC) सत्र 2019-22 के पार्ट- वन
पीजी की लंबित परीक्षाएं :
P.G. सत्र 2018-20 का सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर
P.G.सत्र 2019-21 का फर्स्ट व सेकेंड सेमस्टर
रिजल्ट का इंतजार:
वोकेशनल में BCA, BBA, CND, IMB, Bio Technology, Industrial Chemistry, Fish and Fishrish की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्रों को है।
उसी तरह स्नातक में सत्र 2018-21 के पार्ट- टू और सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षाओं का रिजल्ट आना बाकी है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि COVID-19 के कारण पिछले साल March 2020 से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी।
वहीं October 2020 से परीक्षा शुरू कराई गई। इस बीच एक दर्जन से अधिक परीक्षा ली गई है। B.Ed. की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया हैं |
उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही है। बाकी परीक्षाओं के परिणाम जारी करने पर भी काम चल रहा है।
शिक्षा विभाग(Education Department) की नाराजगी के बाद इस दिशा में प्रयास तेज किये गये हैं ।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि P.G. सत्र 2018-20 के ‘P.G. 2nd Semester’ की परीक्षा 19 से शुरू हो रही है। ‘P.G. 3rd Semester’ की परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here