MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में पढ़ने वाले छात्रों की
समस्या के समाधान के लिए हर जिले में एक कॉलेज को नोडल सेंटर (Nodal Center) बनाया जायेगा।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
बताते चलें की इस Nodal Center पर जाकर छात्र अपनी समस्या पर आवेदन (Application) दे सकेंगे और
कॉलेज उन समस्याओं को BRA Bihar University- BRABU तक पहुंचायेगा। आपको बता दें BRABU के नये
कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने ‘हिन्दुस्तान’ से विशेष साक्षात्कार में यह जानकारी दी।
नये कुलपति ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के नये कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि Digital युग में छात्रों
को अपनी किसी भी समस्या के लिए BRABU के किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, यह उनकी पहली
प्राथमिकता (First Priority) होगी। उन्होंने बताया की BRA Bihar University- BRABU में पेंडिंग की
समस्या की समीक्षा की जायेगी। देखा जायेगा कि पेंडिंग Agency के स्तर से है या BRA Bihar University-
BRABU के स्तर से। जहां से भी समस्या होगी, उसे दूर किया जायेगा। एक हफ्ते के अंदर इस पर काम होगा।
लैबोरेट्री में केमिकल व लाइब्रेरी में आयेंगी किताबें:
BRA Bihar University- BRABU के नये कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि PG विभागों और
कॉलेजों की Laboratory में जो भी सामान नहीं है, उन्हें हम मंगाने जा रहे हैं। इसके अलावा मैं लाइब्रेरियों का भी
मुआयना करूंगा। वहां भी जो किताबें नहीं होंगी, उपलब्ध कराई जायेंगी। NAAC मूल्यांकन के लिए लैबोरेट्री और
लाइब्रेरी (Laboratory and Library) का मजबूत होना जरूरी है। इन पर जल्द काम शुरू होगा।
सरकार में लंबित कोर्स कराये जायेंगे पास:
BRA Bihar University- BRABU के नये कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया की बिहार विवि में जो कोर्स
सरकार (Bihar Government) के स्तर पर लंबित हैं, उन्हें पास कराने की कोशिश की जायेगी। BRA Bihar
University- BRABU में पीजी के कई कोर्स सीनेट से पास होने के बाद भी सरकार के पास लंबित हैं। कुलपति ने
बताया कि बिहार विवि (BRA Bihar University- BRABU) को आगे बढ़ाना मेरा उद्देश्य है।