MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU को तेजी से Digital की ओर ले जाया जा रहा है।
बता दें की वर्तमान में एजेंसी Admission से लेकर Exam तक का कार्य देखती हैं। अब एजेंसी से BRABU निर्भरता समाप्त करेगा।
इसके लिए बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU UMIS के कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा।
वहीं इन UMIS कर्मियों पर Admission, Registration, Exam Form से लेकर Result जारी करने तक का जिम्मा होगा।
________________________
BRABU और अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए लिंक को फॉलो करें.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
एजेंसी की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल:
BRABU के DSW ने बताया कि वर्तमान में स्नातक और P.G. के परिणाम में हुई गड़बड़ी को देखते हुए एजेंसी की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने बताया की ऐसे में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU UMIS अपनी टीम विकसित करेगी।
साफ्टवेयर की होगी खरीदारी इसबार बजट में UMIS समेत BRABU को Digitalized करने को लेकर करीब साढ़े पांच करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया की इसे Senate से स्वीकृति मिलती है तो BRABU के UMIS में अत्याधुनिक Software की खरीदारी होगी।
वहीं इसकी मदद से Result और विद्यार्थियों का डाटा क्रमबद्ध तरीके से रहेगा। साथ ही Result में त्रुटियां कम होंगी।