BRABU TDC Part 3 Result 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानि BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के बीआरएबीयू स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच आगामी 26 सितंबर 2023 से शुरू कर दी
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
जाएगी। आपको बता दें इस बात की जानकारी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानि BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने शनिवार को दी. (Bihar University Part 3 Result 2023 Update).
कॉपी जांच में लगाए गए 600 शिक्षक
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय यानि BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने शनिवार को बताया की बीआरएबीयू स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा 2023 की कॉपियों की जांच के लिए भी इस बार व्यवस्था बदली गई है।
उन्होंने बताया की G.S. की सबसे अधिक कॉपियां होती हैं, ऐसे में इस बार कॉपियों की जांच G.S. विषय से ही शुरू की जाएगी। नॉन प्रैक्टिकल विषय (Non. Practical Subject) के शिक्षक इसमें लगाए गए हैं। उन्होंने बताया की लगभग 600
शिक्षक कॉपी जांच में लगाए गए हैं। वहीं स्नातक पार्ट वन और स्नातक पार्ट 2 के अंक की पोस्टिंग भी शुरू हो गई है