BRABU BMC Result : बीआर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में एक छात्र के
रोल नंबर (Roll No.) पर दूसरे छात्र को First Division दिए जाने का मामला सामने आया है। L.S. कॉलेज में
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
चलने वाले Bachelor of Mass Communication- BMC कोर्स में ऐसा हुआ है। छात्रों से लेकर BRA Bihar
University- BRABU प्रशासन के बीच सनसनी है। बीआर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने BMC
2nd Year का रिजल्ट जारी करते समय इसे पकड़ा है। छात्रों से लेकर BRABU प्रशासन में सनसनी है।
रिजल्ट देखकर छात्र सुजीत हो गए परेशान:
आपको बता दें की रिजल्ट (BRABU BMC 2nd Year Result) में छात्र सुजीत कुमार के Roll No. के आगे मो.
एकरामुल अंसारी का नाम लिखा है और उसे प्रथम श्रेणी यानि First Division से पास कराया गया है।
यह रिजल्ट देखकर छात्र सुजीत परेशान हो गया। बीएमसी विभाग पहुंचा, फिर BRA Bihar University प्रशासन
को इसकी जानकारी दी। सुजीत ने बताया कि विभाग के अधिकारी ने उनको परीक्षा विभाग जाने को कहा।
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग में जब वह पहुंचा तो परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात नहीं हुई।
कर्मचारी ने बताया:
BRA Bihar University के वोकेशनल कोर्स देखने वाले कर्मचारी ने बताया कि Copy- Paste में रिजल्ट
(BRABU BMC 2nd Year Result) गड़बड़ हो गया है, इसे ठीक कर दिया जाएगा।
छात्र सुजीत ने बताया कि जिस छात्र का रिजल्ट उसके Roll No. पर जारी किया गया है, उसने परीक्षा दी ही नहीं।
मामले की जा रही जांच:
इधर, BRABU के परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |