पटना: BRABU के डिस्टेंस से B.Ed. करने वाले छात्रों को “Patna Highcourt” बड़ी राहत दी है।
न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने इस मामले में दायर रिट याचिका को सुनते हुए उक्त निर्देश दिये।
BRABU प्रशासन को इन छात्रों के कोर्स को जल्द से जल्द पूरा करने तथा परीक्षा लेने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि BRABU के अंतगर्त चलने वाले डिस्टेंस से B.Ed. कोर्स का मान्यता 2017 में ही कुलाधिपति ने रद्द कर दी।
इस कारण BRABU के डिस्टेंस से B.Ed. करने वाले छात्रों का कोर्स भी पूरा नही हो पाया और उनका भविष्य अधर में लटक गया था