BRABU UG PG Exam News : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
PG विभागाध्यक्ष और प्राचार्यों की लापरवाही से बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
BRABU ने तैयार की ताबड़तोड़ परीक्षा कराने की योजना:
बताते चलें की इस साल ताबड़तोड़ परीक्षा कराने की योजना BRA Bihar University- BRABU की ओर से
तैयार की गयी है. कम Time से विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी हो सके, इसके लिए स्नातक व P.G. के लिए
Modal Question तैयार किया जाना है. लेकिन, इस कार्य में P.G. विभागाध्यक्ष व प्राचार्य रुचि नहीं ले रहे हैं।
नौ दिनों में केवल पांच विभाग व कॉलेज से ही मॉडल सेट:
BRA Bihar University- BRABU की ओर से DSW. डॉ अभय कुमार सिंह ने 23 December, 2022 को पत्र
भेजकर पांच दिन में Modal Question Papers परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था,
लेकिन नौ दिनों में केवल पांच विभाग व कॉलेज से ही Modal Question Papers मिला है।
आज दे सकते हैं कई कॉलेज माॅडल प्रश्नपत्र:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डाॅ संजय कुमार ने बताया कि अब तक चार-पांच विभाग व
कॉलेजों से Modal Question Papers मिला है. आज यानि मंगलवार को BRA Bihar University- BRABU
खुलने के बाद कई जगहों से आ सकता है। उन्होंने बताया की Modal Question Papers समय से उपलब्ध हो
जाने पर परीक्षाओं के आयोजन में आसानी होगी. अब लगभग हर महीने कोई न कोई Exam होगी।
वहीं PG की परीक्षाओं में दो सेमेस्टर के बीच कम अंतराल मिलेगा. छात्र-छात्राओं की तैयारी उसी के अनुसार करायी
जायेगी. उन्होंने बताया कि Session Regular करने में काॅलेजों व PG विभागों की अहम भूमिका है।
नियमित हो पीजी का सत्र:
BRA Bihar University- BRABU के DSW. डाॅ अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक यानि UG और
स्नातक यानि PG का सत्र नियमित हो, इसके लिए सभी PG विभागाध्यक्ष और काॅलेज के प्राचार्यों को पत्र भेजा
गया है. उनसे अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक सत्र-सेमेस्टर के लिए Modal Question Papers तैयार कर BRA
Bihar University- BRABU को शीघ्र उपलब्ध करा दें. विश्वविद्यालय स्तर से वेबसाइट पर इसे अपलोड किया
जायेगा. उन्होंने बताया की छात्र कम समय में उसी Modal Question Papers से परीक्षा की तैयारी करेंगे.
उन्होंने बताया की परीक्षा के लिए Question Papers की तैयारी भी उसी के अनुसार की जायेगी।
Follow on Google | Click on Star |