मुजफ्फरपुर: BRABU के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय(D.D.E.) में B.Ed. सत्र 2015-17 के “B.Ed. 2nd Year” की थ्योरी परीक्षा (Theoretical Exam) शनिवार को संपन्न हो गई।
इस बात की जानकारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय(D.D.E.) के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार यानि आज से प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) शुरू होगी, जो यह 3 मार्च तक चलेगी।
रौल नंबर के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा:
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (D.D.E.) के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग “Roll No.” वाले छात्रों की परीक्षा अलग-अलग दिन होगी।
4 वर्षों के बाद हो रही यह परीक्षा:
आपको बता दें कि B.Ed. की यह परीक्षा 4 वर्षों के बाद हो रही है। इस परीक्षा के लिए छात्रों की कई बार आंदोलन किया था।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें