मुजफ्फरपुर: BRABU के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में B.Ed. सत्र 2016-18 के “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म अगले सप्ताह से भरा जाएगा।
बता दें कि B.Ed. सत्र 2016-18 में एडमिशन लेने वाले छात्र “B.Ed. 1st Year” की परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
वहीं B.Ed. सत्र 2015-17 के “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा हो गई थी,
जबकि B.Ed. सत्र 2016-18 के “B.Ed. 2nd Year” के परीक्षार्थी अब तक परीक्षा की बाट जोह रहे हैं।
500-500 छात्रों ने लिया था एडमिशन:
2014 से B.Ed. के तीन सत्र में 500-500 छात्रों ने एडमिशन लिया था। इसके बाद राजभवन की ओर से कोर्स की मान्यता नहीं होने के कारण इसपर रोक लगा दी गई।
पटना हाईकोर्ट में चल रहा था मामला:
इसपर पटना हाईकोर्ट ने B.Ed. सत्र 2014-16 के छात्रों की परीक्षा के बाद “Degree” जारी करने तथा बाकी परीक्षाओं का संचालन कराने का निर्देश दिया।
वहीं इससे पूर्व पटना हाईकोर्ट में मामला चल रहा था।
बता दें की इस सत्र के छात्रों को डिग्री भी दे दी गई है।