मुजफ्फरपुर: BRABU के 59 B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए “Second Round” की काउंसिलिंग अब 9 दिसंबर से शुरू होगी।
इससे पहले 8 दिसंबर को यानि आज से “Second Round” की काउंसिलिंग शुरू होने वाली थी।
लेकिन आज भारत बंद होने के कारण एक दिन आगे बढ़ा दी गई है।
बता दें की इस बार B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया LNMU की ओर से हो रही हैं।
राज्य नोडल अफसर प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को जिन B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए “Second Round” की काउंसिलिंग होनी थी,
उन्हें अब 12 दिसंबर को मौका दिया जाएगा।
वहीं “Second Round” की काउंसिलिंग 9 दिसंबर से तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
गौरतलब हो कि “First Round” की काउंसिलिंग के बाद 50% से अधिक कॉलेजों में सीटें खाली रह गईं थी।