MUZAFFARPUR : BRABU परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर से तैयारी (Preparation) में जुट गया है।
________________________
BRABU और संबंधित कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
BRABU प्रशासन को यह उम्मीद:
बता दें की 6 August, 2021 तक Unlock-5 खत्म होने के बाद BRABU प्रशासन को उम्मीद है कि परीक्षाओं पर सरकार की ओर से आदेश मिल जाए।
वहीं इसको लेकर BRABU 6 अगस्त, 2021 के बाद परीक्षा की तिथि (Exam Date) जारी कर सकता है।
अगस्त में शुरू हो सकती है परीक्षाएं:
बताते चलें की COVID-19 के कारण इस साल और पिछले साल सभी परीक्षाएं लंबित हैं।
BRABU सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, August, 2021 में परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं।
बता दें की 20 August, 2021 के आसपास पिछले साल के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा शुरू कराई जा सकती है।
वहीं परीक्षा Objective सवालों के आधार पर OMR शीट पर लेनी है।

परीक्षा की तैयारी पूरी:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी है।
वहीं परीक्षा OMR शीट पर होनी है। परीक्षा केंद्र(Exam Centre) भी तय किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया की सरकार की ओर से आदेश आते ही स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
वहीं स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाए जाएंगे। सामाजिक दूरी का इसमें ख्याल रखना है।
यहां देखें कौन सी परीक्षाएं है लंबित:
आपको बता दें कि वर्ष 2020 के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा लंबित है।
वहीं, इस साल 2021 के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन, स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- टू व स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- थ्री की परीक्षा होनी है।
P.G. की चार परीक्षाएं होनी हैं। Vocational, B.Ed. व M.Ed. के अलावा Professional कोर्स की परीक्षा होनी है।
वहीं, P.G. की दो परीक्षाओं का Result भी आना है। P.G. 2nd Semester का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है।
इधर, UGC ने August, 2021 में लंबित परीक्षाओं के आयोजन के लिए Academic Calendar जारी किया है।