मुजफ्फरपुर: BRABU के सभी P.G. विभाग और कॉलेज 11 अप्रैल 2021तक बंद रहेंगे।
इस बात की जानकारी BRABU के कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी।
शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी रहेंगे उपस्थित:
BRABU के कुलसचिव ने बताया कि शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
वहीं इसे सभी कॉलेज प्रशासन को इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य:
BRABU के कुलसचिव ने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केन्द्रों और कार्यस्थल पर “Social Distancing” का पालन करना अनिवार्य है।
वहीं थर्मल स्क्रैनिंग और हैंड सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था रखी जाएगी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें