BRABU UG Admission 2022-25 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में इस
बार स्नातक यानि U.G. सत्र 2022-25 में नामांकन का पिछला रिकॉर्ड (Previous Record) टूट गया है।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ें 20 हजार छात्र:
करीब आठ महीने में पूरी हुई स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन (BRABU UG Admission 2022-25)
प्रक्रिया के बावजूद पिछले वर्षों की तुलना में 20 हजार छात्र बढ़े हैं. अब तक सबसे अधिक नामांकन 1.10 लाख
सीटों पर हुआ था, जबकि स्नातक सत्र 2022-25 में करीब 1.30 लाख सीट भरने की संभावना है। अभी 06
January, 2023 तक कॉलेजों को Edit के बाद UMIS पोर्टल पर अपडेट करने का समय दिया गया है।
BRABU के अधिकारी उत्साहित:
बताते चलें की स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन में वृद्धि को लेकर BRA Bihar University- BRABU के
अधिकारी उत्साहित है. वहीं कहा जा रहा है कि इस बार BRA Bihar University- BRABU का सत्र पटरी पर
आ जायेगा, तो अगले सत्र 2023-26 से उत्तर बिहार से छात्रों का पलायन भी रुक जायेगा।
बढ़ सकती है आठ से दस हजार छात्रों की संख्या:
बता दें की BRA Bihar University- BRABU की ओर से चार मेरिट लिस्ट जारी की गयी, जिससे 97 हजार सीट
ही भर सके. ज्यादा Time होने के कारण कॉलेजों की डिमांड पर OnSpot Admission की अनुमति यानि
Permission दी गयी, तो करीब 30 हजार छात्रों ने एडमिशन (BRABU UG Admission) लिया.
BRA Bihar University- BRABU के UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि अभी तक UMIS
पोर्टल पर करीब 20 हजार नाम जुड़े हैं. कुल एक लाख 17 हजार 226 छात्र-छात्राओं का नाम UMIS पोर्टल पर
अपडेट हुआ है. अभी BRA Bihar University- BRABU के तमाम कॉलेजों ने एडमिशन लेने के बाद भी
अपडेट नहीं किया है. आवेदन एडिट कर UMIS पोर्टल पर अपडेट करना है. आठ से 10 हजार छात्र और बढ़ेंगे।
फिर भी खाली रह गये 70 हजार सीट:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया की स्नातक सत्र
2022-25 में 112 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन यानि एडमिशन लिया गया है।
उन्होंने बताया की इन कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीट निर्धारित हैं. हालांकि इस साल नामांकन (BRABU UG
Admission 2022-25) के लिए 1.55 लाख छात्र-छात्राओं ने पांच जिलों से Online Apply किया था.
मुजफ्फरपुर के साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व वैशाली जिले में स्थित कॉलेजों में स्नातक सत्र
2022-25 में Admission हुआ है. करीब आधा दर्जन विषयों में काफी कम Admission हुआ है।
अगले हफ्ते हो जायेगा सभी का रजिस्ट्रेशन:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया की स्नातक सत्र
2022-25 में 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का Registration हो चुका है. जिन छात्रों का Admission
अब हुआ है, उनका Registration अगले हफ्ते हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन (BRABU UG
Admission) की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही रोल नंबर जेनरेट हो जा रहा है. 06 January, 2023 तक सभी
कॉलेजों को UMIS पोर्टल पर नामांकन अपडेट करने को कहा गया है. इसके बाद ही सही आकड़ा सामने आयेगा।
अप्रैल में होगी पार्ट- वन परीक्षा, जुलाई में आयेगा रिजल्ट:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया की स्नातक सत्र
2022-25 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो तय अवधि में पढ़ाई
पूरी कर लेंगे. तीन महीने बाद, यानी April, 2023 में उनकी पार्ट- वन की परीक्षा होगी. इसी तरह April, 2024
में पार्ट- 2 और April, 2025 में पार्ट- 3 की परीक्षा प्रस्तावित है। उन्होंने बताया की इस साल परीक्षा का बोझ
है, इसलिए July, 2023 तक रिजल्ट (BRABU TDC Part 1 Exam 2023 Result) आयेगा. लेकिन, पार्ट- 2
व पार्ट- थ्री की परीक्षा का परिणाम June में ही जारी करने की योजना है।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |