मुजफ्फरपुर: BRABU के “Academic Calendar” के इस बार भी बेपटरी होने की आशंका बन गई है।
बता दें कि पिछले साल COVID-19 व लॉकडाउन से परीक्षाएं समय से नहीं हो सकी थीं। वहीं, इस साल भी देर होती जा रही है।
मई-जून से परीक्षाएं शुरू होने की प्रस्तावित:
BRABU में वर्ष 2021 की परीक्षाएं मई-जून से शुरू होना प्रस्तावित है।
लेकिन, एक पुरानी परीक्षा के अटके होने से BRABU इस साल की परीक्षाओं की तैयारी शुरू तक नहीं कर पा रहा है।
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन से जुड़ा मामला:
पिछले साल के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा इस साल की परीक्षा से भी जुड़ी है।
स्नातक पार्ट- वन ये ही छात्र मई-जून 2021 में होने वाली पार्ट-टू की परीक्षा में शामिल होंगे।
लेकिन, जबतक इनकी स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा होकर उसका रिजल्ट नहीं आ जाता यह संभव नहीं होगा।
इधर, P.G. के दो सत्रों की चार परीक्षाएं भी होने बाकी हैं।
स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा बहुत जल्द:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कॉपियों की जांच कराकर रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
- स्नातक पार्ट- टू परीक्षा के रिजल्ट में कई छात्रों को आये 34 नंबर, इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया
- स्नातक सत्र 2020-23 के छात्रों की परीक्षा अगस्त-सितंबर में संभावित, पढ़ें पूरी डिटेल
- स्नातक सत्र 2019-22 के सवा लाख छात्रों को परीक्षा का इंतजार, सरकार के निर्देश के बाद परीक्षा शुरू…
UGC ने पत्र किया जारी:
वहीं, BRABU में एकेडमिक एक्टिविटी के लिए टास्क ग्रुप का गठन करने के लिए U.G.C. ने पत्र जारी किया है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें