BRABU: P.G. सत्र 2019-2021 के “Registration” में लग रहे विलंब शुल्क को हटाने की मांग ABVP के विवि अध्यक्ष पुष्कर सिंह ने BRABU के अधिकारियों से की.
BRABU के उप कुलसचिव (प्रथम) से मिल कर परिषद अध्यक्ष पुष्कर सिंह ने बताया कि अभी P.G. में एडमिशन की प्रक्रिया चल ही है।
BRABU प्रशासन द्वारा विलंब शुल्क के साथ “Registration Form” भराया जा रहा है, जो छात्रहित में कदापि नहीं है।
मौके पर महानगर सहमंत्री दीपंकर गिरि, रणविजय नारायण सिंह, अभिषेक आदि मौजूद थे।