मुजफ्फरपुर: BRABU में हाल में निकले M.Ed. कोर्स के रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं।
काउंसेलिंग हो चुकी है पूरी:
बता दें कि M.Ed. कोर्स में “Admission” के लिए काउंसेलिंग भी पूरी हो चुकी है,
लेकिन M.Ed. कोर्स के रिजल्ट में छात्रों को 100 में 96 अंक देने का मामला सामने आ रहा है।
सीसीडीसी ने यह बताया:
BRABU की CCDC प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि कई छात्रों के M.Ed. कोर्स के रिजल्ट में “Date of Birth” गलत था, जिसे ठीक किया गया।
इसके अलावे “Category” का निर्धारण भी ठीक से नहीं किया गया था. इसे भी ठीक कर “College” को भेजा जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “Date of Birth” छात्रों ने ही भरा था।
वहीं OMR शीट की जांच डायरेक्टर ने की थी. रिजल्ट पूरी तरह से सही है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी को 96 या अधिक अंक आते हैं, तो वह छात्र की प्रतिभा है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें