मुजफ्फरपुर: BRABU ने स्नातक सत्र 2020-23 में बची 5000 सीटों के अलावा विभिन्न कॉलेजों में खाली हुई 5 हजार अतिरिक्त सीटों पर फिर से “Admission” लेने का मौका छात्रों को दिया है।
5 हजार छात्रों ने एडमिशन लेने के बाद इस वजह से छोड़ दिया:
Engineering, Medical सहित अन्य संस्थानों में “Admission” होने के बाद 5 हजार छात्रों ने BRABU के कॉलेजों को छोड़ दिया है।
इनकी सीटें खाली होने के बाद कुल 10 हजार सीटों पर “Admission” के लिए आज से “Online Apply” की प्रक्रिया शुरू हो रही है| (लिंक नीचे दिया गया है)
नीट व जेईई पास करने के बाद दूसरे राज्यों के संस्थानों में लिया एडमिशन:
बता दे कि ये छात्र शैक्षणिक स्नातक सत्र 2020-23 के थे।
जिन छात्रों ने कॉलेज छोड़ा है उसमें काफी छात्रों ने NEET व JEE पास करने के बाद दूसरे राज्यों के तकनीकी संस्थानों में “Admission” ले लिया है।
वहीं, कई छात्रों ने BRABU का सत्र देर होने के कारण अन्य विश्वविद्यालयों में “Admission” करा लिया है।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने यह बताया:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि करीब 5 हजार छात्रों ने “Admission” वापस लिया है उनके जमा किए गए कागजात लौटाए गए हैं।
छात्र-छात्राओं ने यह बताया:
इन छात्र-छात्राओं ने बताया है कि वे NEET व JEE परीक्षा में सफल होने के बाद “Admission” के लिए बाहर जाना चाहते हैं।
इसके बाद इनको मुक्त किया गया। बता दें कि ये छात्र मुजफ्फरपुर, चंपारण व वैशाली के कॉलेजों के हैं ।
Direct Apply Link:- Click Here
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें