मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से सरकार के निर्देश पर 42 अंगीभूत कॉलेजों को खेलों की दशा सुधार करने के लिए 42 लाख रुपये दिये गए है।
इस बात की जानकारी BRABU के वित्त अधिकारी विनोद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि छात्रों को खेल की गतिविधियों से जोड़ने के लिए बुधवार को BRABU की ओर से सभी कॉलेजों को “Sports” के लिए एकलव्य के नाम 1 लाख रुपये दिये गए हैं।
इन छह जिलों में है विवि के कॉलेज:
BRABU के मुजफ्फरपुर, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में 42 अंगीभूत कॉलेज शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने 2018 के पत्र का दिया हवाला:
शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से 2018 के पत्र का हवाला दिया गया है।
इस राशि से कॉलेजों के छात्रों को दौड़(Race), जम्प(Jump), क्रिकेट (Cricket), फुटबॉल (Football), वॉलीबॉल (Volleywall), सहित तमाम खेलों से छात्रों को जोड़ना है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें