मुजफ्फरपुर: BRABU में चल रही स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में 2500 छात्रों ने “Online Examination Form” में गलत “Roll No.” भर दिया है.
छात्रों का कहना है कि “Cyber Cafe” संचालक की गलती से ऐसा हुआ हैं.
वहीं “Roll No.” के अलावे 700 छात्रों ने “Online Examination Form” में कॉलेज गलत भरे हुए थे.
हालांकि BRABU के परीक्षा विभाग ने बताया की सभी छात्रों की समस्या को ठीक कर लिया गया हैं.
आपको बता दें की BRABU के परीक्षा विभाग ने इस बार स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए छात्रों से “Online Examination Form” भरवाया था.
छात्रों को खुद से ही “Roll No.” और “College Name” भरना था.
लेकिन छात्रों ने बताया कि हमलोगों ने “Cyber Cafe” के संचालकों से कहकर अपना “Online Examination Form” भरवाया था और उनलोगों ने गलती कर दी.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here