मुजफ्फरपुर: BRABU में असंबद्ध कॉलेजों से स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले 20 हजार छात्रों को अंगीभूत कॉलेजों में मर्ज किया जायेगा।
आज कुलपति को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, कमेटी ने तैयार किया रिपोर्ट:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के आने के बाद बुधवार को इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जायेगी।
BRABU के प्रति कुलपति प्रो रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।
प्रति कुलपति ने कॉलेजों के संबद्धन के दस्तावेजों की जांच:
BRABU में मंगलवार को भी प्रति कुलपति ने इस मामले में कॉलेजों के संबद्धन के दस्तावेजों की जांच की.
प्रति कुलपति देखा कि कॉलेजों के संबद्धन की स्थिति क्या है. सरकार से क्या कह कर लौटाया गया है।
BRABU सूत्रों ने यह बताया:
BRABU सूत्रों ने बताया कि कमेटी में छात्रों को अंगीभूत कॉलेजों के साथ “Tag” करने या जिन कॉलेजों में सत्र 2019-22 में सीटें खाली रही गयी हैं,
वहां “Merge” करने पर बात हुई. लेकिन कमेटी के सदस्यों ने “Tag” करने परसहमति नहीं दी।
कमेटी के सदस्यों ने यह बताया:
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि छात्रों को अंगीभूत कॉलेज में “Merge” कर दिया जाये. इसके बाद “Merge” करने पर फैसला लिया गया।
हालांकि एक सदस्य ने बताया कि छात्रों के “Tag” या “Merge” करने पर अंतिम फैसला कुलपति ही लेंगे।
बढ़ जायेगी स्नातक पार्ट- वन में छात्रों की संख्या:
BRABU में छात्रों के अंगीभूत कॉलेजों में “Merge” करने के बाद स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में छात्रों की संख्या बढ़ जायेगी।
एक लाख से अधिक छात्र देगें स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा:
BRABU सूत्रों के अनुसार एक लाख से अधिक छात्र स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में परीक्षा देंगे।
ऐसा होने पर स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा दो पालियों में ली जा सकती है।
COVID-19 नियमों के पालन के कारण भी इस पर विचार किया जायेगा. सेंटर की संख्या भी पार्ट वन में दूसरी परीक्षाओं से अधिक होगी।
कुलपति के आने के बाद परीक्षा कार्यक्रम होगा जारी:
BRABU के परीक्षा विभाग के अनुसार कुलपति के आने के बाद स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए “Exam Schedule” जारी कर दिया जायेगा।
वहीं स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा पहले मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू हो जानी थी, लेकिन इस जांच के कारण परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हो सका।
BRABU के कर्मचारी भी आ सकते कार्रवाई की जद में:
BRABU में बिना संबद्धन के “Registration” मामले में कुछ कर्मचारी भी कार्रवाइ की जद में आ सकते हैं।
इस मामले में कुलपति के अंतिम आदेश आने के बाद कार्रवाई शुरू की जायेगी।
बिना संबंधन “Admission” लेने वाले कॉलेजों पर भी कार्रवाई करने का मन BRABU प्रशासन बना रहा है।
BRABU के एक अधिकारी ने यह बताया:
BRABU के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कॉलेजों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटना बार बार होती रहेगी और छात्रों के साथ BRABU भी फंसता रहेगा।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें