इस डेट से शुरू होगी BMC, M.Ed. एवं B.P.Ed. की परीक्षाएं

By SK Jain

Published on:

Follow Us

BRABU ने काफी दिनों से लंबित BMC, M.Ed. और B.P.Ed की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

सभी परीक्षाएं के BRABU के सोशल साइंस ब्लॉक में 28 सितंबर से संचालित की जायेंगी।

BRABU की ओर से परीक्षाओं को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही केंद्राधीक्षक को भी आवश्यक दिशानिर्देश दे दिये गये हैं।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने शनिवार की संध्या में खुद केंद्र का निरीक्षण किया।

बताया कि परीक्षा में COVID-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। साथ ही छात्रों को गेट पर ही Sanitized और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।

FB IMG 1601176594686
FB IMG 1601176596856
FB IMG 1601176598765
FB IMG 1601176600816
FB IMG 1601176603158

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।