BIHAR : राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम (Season) का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है.
राज्य की राजधानी पटना समेत आसपास के अन्य जगहों में पछुआ हवा के कारण लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरी भागों में पुरवा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र (Bihar Meteorological Center) के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है.
इसके प्रभाव से 17 से 20 मई 2023 तक पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम सुहाना-सुहाना रहेगा, लेकिन साथ ही आंधी-पानी का प्रभाव बना रहेगा.
इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए ही यह चेतावनी जारी की गई है. बताई जा रही है कि Pre-Monsoon Season में इस तरह का बदलाव होना आम बात ही है.
इन 15 जिलों में आँधी पानी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दरमियान प्रदेश के 15 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण,
वैशाली, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया और किशनगंज जिलों में एक या फिर दो स्थानों पर आंधी-पानी की चेतावनी है.
इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. प्रदेश के उत्तरी भागों में 20 मई तक मौसम को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है.
इन भागो में मेघ गर्जन की चेतावनी
आपको यह बताते चलें कि, मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि, राजधानी पटना सहित प्रदेश के औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल,
जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा जिलों के अलावें उत्तरी भागों के कई स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ-साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी किया गया है.
इन मौसमी प्रभावों को लेकर किसान भाइयों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. किसानों को यह भी निर्देश दिया गया हैं कि,
जिन लोगों की फसलें तैयार हो गई है वे उसकी कटाई करके घरों में भंडारण कर लें. अथवा खुले जगहों पर अपने अनाज को अच्छे से ढंकने की व्यवस्था कर लें.
खुले भागों में पशुओं को न छोड़े. वहीं, मेघ-गर्जन व बिजली चमकने के दरमियान सुरक्षित स्थानों पर ही रहें. पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें. मौसम सामान्य होने पर ही बाहर को जाए.
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now