Sunday, May 28, 2023

स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा “OMR Sheet” पर, यहां पढ़ें पूरी खबर

SHARE

स्नातक पार्ट वन एवं टू की परीक्षा LNMU में “OMR Sheet” पर होगी।

यह निर्णय मंगलवार को LNMU के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

परीक्षा नियंत्रक सह बोर्ड के संयोजक सदस्य होने के बावजूद डॉ एसएन राय ने लिये गये निर्णय को बताने से इंकार कर दिया। वह वैसे स्वीकार किया जैसा की परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई हो।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, राजभवन का हवाला देकर सदस्यों ने परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया पर विमर्श किया।

इसमें सहमति बनी कि स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू की “Honours” एवं “Subsidiary” विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा में “Objective Question” पूछें जायेंगे। इसके लिए छात्रों को “OMR Sheet” की कॉपी दी जायेगी।

आपको बता दें की 100 अंकों की परीक्षा में छात्रों को 80 अंकों का जवाब 90 मिनट में देनी होगी।

परीक्षा बोर्ड से स्वीकृत एजेंडा को बुधवार को होने वाली “Academic Counciling” की बैठक में रखी जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.