Bihar Patna Love Story/Crime : Bollywood की मूवी में अक्सर यह सुनने को मिल जाता है कि हीरों अपने प्रेमिका को यह बोलता है कि वो उसके मोहब्बत में कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.
लेकिन, मामला तब ज्यादा गंभीर हो जाता है जब प्रेमी अपने ही प्रेमिका से नाराज होकर उसपर जानलेवा हमला कर दें और उससे प्रेमिका की मौत हो जाए.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है. जहां अपनी Lover से नराज आशिक ने उसपर गोली चला डाली हैं.
मामला पटना के अशोक नगर का
दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ही अशोक नगर में एक सनकी युवक ने नाबालिग प्रेमिका (Underage Girlfriend) को गोली मार दी.
आज काफी तेज धूप की वजह से सड़क पर आवाजाही भी काफी कम थी. इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका (Lover) के ऊपर फायरिंग कर दी.
उसके बाद फायरिंग की आवाज सुन स्थानीय लोग जब तक दौड़े, तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से
घायल किशोरी की इलाज के लिए तुरंत न्यू बाईपास रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. किशोरी के बाएं बांह में गोली जा लगी है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं.
सामान लेने के दौरान हमला
मिल रही जानकारी के मुताबिक किशोरी कुछ सामान लेने पास के ही एक दुकान पर गई थी.
वह सामान लेकर लौट ही रही थी, तभी सूरज नाम के उक्त युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. दोनों के ही बीच काफी बहस होने लगी.
वह किशोरी को बेतरतीब अनाप-शनाप कहने लगा, जिसके बाद किशोरी बातों को अनसुना कर आगे बढ़ने लगी. इतने में सूरज ने कहा कि
“तू मेरी न हो सकी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा” इतना कहने के बाद सूरज ने पिस्तौल निकाली और किशोरी पर चला डाली.
जिसके बाद बांह में गोली लगते ही लहूलुहान हालत में किशोरी सड़क पर गिर पड़ी. इसी बीच आरोपी फरार हो गया.
वहीं, इस घटना के आरोपी की पहचान फतुहा निवासी सूरज सिंह राजपूत उर्फ अभिषेक के रूप में हुआ है. थानेदार रविशंकर सिंह ने यह बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी हैं.
किशोरी की उम्र 15 वर्ष
इधर, इस घटना को लेकर कंकड़बाग थाने के ही दारोगा मुकेश कुमार ने निजी अस्पताल में किशोरी का फर्दबयान लिया हैं.
उसकी उम्र अभी 15 वर्ष ही है. वह 9th कक्षा की छात्रा बताई जा रही है. वहीं आरोपी सूरज 22 साल का हैं. वह यहां पर किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता हैं.
कुछ महीने पहले ही किशोरी फेसबुक के जरिए सूरज के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच लगातार बात चीत होती थी और वे एक-दूसरे से काफी प्यार करने लगे थे.
उनके बीच शादी की भी बातें होने लगी थी. मगर, कुछ दिन पहले से सूरज उसके साथ एक सनकी की तरह बात-व्यवहार करने लगा था.
यह बात जब किशोरी के परिवार वालों को पता लगी तो उन्होंने उससे संपर्क तोड़ लेने की सलाह दी. करीब पिछले पांच दिनों से किशोरी उससे बातचीत नहीं कर रही थी.
जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया, हालांकि पुलिस छानबीन कर रही हैं. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now