Rajgir Zoo Safari Online Ticket Booking : अगर आप राजगीर में परिवार के साथ नववर्ष (New Year
2023) में स्काइ (Glass) ब्रिज और जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) का आनंद उठाना चाहते है, तो आपको तीन
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
दिन पहले Online Ticket Booking करना होगा. वहीं, एक पर्यटक केवल पांच ही Ticket Booking करा पायेंगे.
800 टिकटों की ही Online Booking:
मिली जानकारी के अनुसार New Year 2023 को लेकर अभी Rajgir में बड़ी संख्या में पर्यटक (Tourist) आ रहे
है, लेकिन 1200 पर्यटकों को ही SKY Bridge और Zoo Safari का आनंद उठाने का मौका दिया जा रहा है।
बताते चलें कर्मचारियों की मानें, तो फिलहाल 800 टिकटों की ही ऑनलाइन बुकिंग (Rajgir Zoo Safari Online
Ticket Booking) होगी, इसके अलावा टिकट की ऑफलाइन बुकिंग (Offline Booking) होती है।
नये वर्ष में नहीं बढ़ेंगे दाम:
कर्मचारियों की मानें, तो नये साल (New Year 2023) को लेकर Ticket Price में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है।
पर्यटकों को हो रही ये परेशानी:
सूत्रों की मानें, तो पिछले कई दिनों से Online Ticket Booking को लेकर पर्यटकों (Tourist) को परेशानी हो
रही है. Booking के लिए ऑप्शन नहीं दिख रहा है. इस संबंध में कर्मचारी ने बताया कि Network Slow रहने के
कारण कभी- कभी परेशानी होती है. साथ ही कुछ दिन पहले तक पर्यटकों को 1 घंटे के वक्त मिलता था, लेकिन
इन दिनों केवल 45 मिनट का Time दिया जा रहा है. अंदर का काउंटर 09:00 AM बजे खुलता है।
ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट:
● Nature Safari की वेबसाइट खोलने पर सबसे पहले अपना Mobile No. डालना होगा। Click Here
● इसके बाद Send OTP को क्लिक करना होगा।
● OTP भरने के बाद नेक्स्ट बटन दबाएं।
● अगले पेज पर Name, E-mail ID, Address, Pincode, ID Type, ID Number के बाद वयस्क व
बच्चों के टिकट की संख्या (Number Of Tickets For Adults And Children) भरनी होगी।
● नेक्स्ट बटन दबाने के बाद ₹250 का पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) खुलेगा।
● जहां Payment Complete करने के बाद आपको टिकट मिल जाएगा।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |