Bihar Muzaffarpur Network Marketing Crime : भारतीय हिंदी मूवी का एक काफी फेमस गाना है- हम आए हैं यूपी बिहार लूटने. इस गाने में फ़िल्म की हिरोइन शिल्पा शेट्टी का मकसद कुछ और था
किंतु, इन दिनों एक ठग गिरोह (Thug Gang) इस गाने के असली थीम को जमीन पर उतारने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगा रखी हैं. यह खुलासा तब हुआ जब बिहार के Muzaffarpur Police ने इनके खिलाफ सघन अभियान चलाया. Networking के जड़िये अमीर बनाने का सपना दिखाकर बेरोजगार युवकों (Berojgar Students) से करोड़ों की ठगी करने वाले इस गिरोह के सात शातिरों को Ahiyapur Police ने बखरी से गिरफ्तार किया. हालांकि अभी गिरोह का सरगना फरार चल रहा हैं. सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.
इस मामले में उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले के धुधली थाने के भुवली निवासी ओंमकार नाथ पांडेय के आवेदन पर FIR की गई है. इसमें Networking Company के संचालक समेत 10 लोगो को आरोपी बनाया गया हैं. केस दर्ज होने के बाद अहियापुर पुलिस एक्टिव हुई. बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में छापेमारी के बाद यह सफलता हाथ मिली हैं.
बिहार पुलिस ने Patna जिले के पालीगंज थाना के अमरपुरा निवासी अमन कुमार, सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने के बहारी निवासी सुबोध कुमार, महाराजगंज के कोठीमार थाना के धुधली निवासी अमित कुमार, वैशाली जिले के गोरौल थाना के कटहरा ओपी निवासी इंद्रजीत राम, पश्चिम चंपारण के सघरौना निवासी देवराज उर्फ राजन, यूपी कुशीनगर के रामपुरमाट निवासी करण गुप्ता, महाराजगंज के डढौली निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से अहियापुर थाने पर पूछताछ हो रही है.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें कि ओमकार ने यह बताया कि उसके एक दोस्त पवन ने उसे बताया था कि कुशीनगर के रामपुर भाट के करण गुप्ता बिहार के Networking Company में काम करता हैं. उसे अच्छा खासा Earning होता हैं. काम करने के लिए वह भी अपने साथियों के साथ जा रहा है.
ओंमकार भी बीते 15 April 2023 को अपने दोस्तों के बताए गए पते के मुताबिक Muzaffarpur Network Marketing Company के कार्यालय में पहुंच गया. इंद्रजीत राम कार्यालय में पहले से ही बैठा था. उसने ओमकार को 15 दिन का प्रशिक्षण कराया. इस दौरान उससे फीस के रूप में 21,500 रुपये ले लिए गए. इसके बाद कम-से-कम दो दोस्तों को कंपनी में काम करने के लिए बुलाने को कहा गया. जब ओमकार ने मना किया और जब अपना रुपये वापस मांगे तो उसे बंधक बना लिया गया.
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now