Friday, April 19, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharमैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, टॉपर्स वेरिफिकेशन...

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम पूरा, पढ़ें सबकुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PATNA: सूबे के करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट जिसका इंतजार था, वह घड़ी अब आ ही गई है।

रिजल्ट जारी करने से पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी:

तात्पर्य यह कि “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अंक फीड करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम “TOPPER” वैरिफिकेशन का था।

आधिकारिक रूप से औचारिकताओं को किया जा रहा पूरा:

बिहार बोर्ड यानी BSEB के सूत्रों की मानें तो यह काम भी पूरा कर लिया गया है। अब केवल आधिकारिक रूप से इसकी औचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

इसके बाद एक दिन पूर्व सूचना देकर “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज:

जैसे-जैसे इसका समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे परीक्षार्थियों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं।

दरअसल, होली की छुट्टी खत्म होने के बाद विभिन्न जिला शिक्षा कार्यालयों को सूचना देकर वहां से संभावित “State Toppers” को फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए पटना बुलाया गया था।

इन बच्चों को विगत 30 मार्च 2021 को ही बुलाया गया था। वहां की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ये सभी अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं।

इस तरह से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को जारी करने से पहले का एक महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है। अब केवल रिजल्ट ही जारी किए जाएंगे।

स्टेट टॉप की सूची स्पष्ट नहीं:

वैसे अभी तक इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिली है कि इस बार स्टेट के टॉप 5 की सूची जारी होगी या टॉप 10 की।

“BSEB 12Th Exam- 2021” के रिजल्ट जारी करने के दौरान स्टेट टॉप 5 की सूची जारी की गई थी।

इस रिजल्ट को जारी करते समय ही बिहार बोर्ड यानी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह संकेत दिया था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी हो सकता है।

इस तरह से भी देखा जाए तो सभी चीजें मिल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थी अपनी नजर बिहार बोर्ड यानी BSEB की अधिकारिक वेबसाइट और Twitter पर गड़ाए रखें।

यहां पढ़ें विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक:

विभिन्न “MEDIA REPORTS” को देखें तो वहां 5 अप्रैल यानी सोमवार को “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी करने की बात की जा रही है।

तिथि जो भी परीक्षार्थी की धड़कनें तेज हो गई हैं। वे “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

यदि अपेक्षानुसार यह परिणाम जारी हाे जाता है तो COVID-19 जैसी विषम स्थिति में यह काम कर दिखाने वाला पहला शिक्षा बोर्ड होने का गौरव बिहार को हासिल हो जाएगा।

क्याेंकि हाल में जिस तरह से देश के अन्य भागों में COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे में CBSE व Other Board को अपनी परीक्षाएं टालनी पड़ सकती हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharमैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, टॉपर्स वेरिफिकेशन...

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम पूरा, पढ़ें सबकुछ

PATNA: सूबे के करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट जिसका इंतजार था, वह घड़ी अब आ ही गई है।

रिजल्ट जारी करने से पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी:

तात्पर्य यह कि “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अंक फीड करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम “TOPPER” वैरिफिकेशन का था।

आधिकारिक रूप से औचारिकताओं को किया जा रहा पूरा:

बिहार बोर्ड यानी BSEB के सूत्रों की मानें तो यह काम भी पूरा कर लिया गया है। अब केवल आधिकारिक रूप से इसकी औचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

इसके बाद एक दिन पूर्व सूचना देकर “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज:

जैसे-जैसे इसका समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे परीक्षार्थियों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं।

दरअसल, होली की छुट्टी खत्म होने के बाद विभिन्न जिला शिक्षा कार्यालयों को सूचना देकर वहां से संभावित “State Toppers” को फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए पटना बुलाया गया था।

इन बच्चों को विगत 30 मार्च 2021 को ही बुलाया गया था। वहां की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ये सभी अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं।

इस तरह से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को जारी करने से पहले का एक महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है। अब केवल रिजल्ट ही जारी किए जाएंगे।

स्टेट टॉप की सूची स्पष्ट नहीं:

वैसे अभी तक इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिली है कि इस बार स्टेट के टॉप 5 की सूची जारी होगी या टॉप 10 की।

“BSEB 12Th Exam- 2021” के रिजल्ट जारी करने के दौरान स्टेट टॉप 5 की सूची जारी की गई थी।

इस रिजल्ट को जारी करते समय ही बिहार बोर्ड यानी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह संकेत दिया था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी हो सकता है।

इस तरह से भी देखा जाए तो सभी चीजें मिल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थी अपनी नजर बिहार बोर्ड यानी BSEB की अधिकारिक वेबसाइट और Twitter पर गड़ाए रखें।

यहां पढ़ें विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक:

विभिन्न “MEDIA REPORTS” को देखें तो वहां 5 अप्रैल यानी सोमवार को “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी करने की बात की जा रही है।

तिथि जो भी परीक्षार्थी की धड़कनें तेज हो गई हैं। वे “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

यदि अपेक्षानुसार यह परिणाम जारी हाे जाता है तो COVID-19 जैसी विषम स्थिति में यह काम कर दिखाने वाला पहला शिक्षा बोर्ड होने का गौरव बिहार को हासिल हो जाएगा।

क्याेंकि हाल में जिस तरह से देश के अन्य भागों में COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे में CBSE व Other Board को अपनी परीक्षाएं टालनी पड़ सकती हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.