BIHAR : बिहार के Sarkari School में पढ़ने वाले बच्चों को अब तक नीतीश सरकार पोशाक खरीद (Dress Purchase) के लिए राशि देती आई है.
मुख्यमंत्री पोशाक योजना (Mukhyamantri Poshak Yojana (MPY) मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (Mukhyamantri Balika Poshak Yojana),
मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना (Mukhyamantri Balak Poshak Yojana) और बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
(Bihar Shatabdi Mukhyamantri Balika Poshak Yojana) के तहत अब तक स्कूली छात्र छात्राओं को सीधे डीबीटी (Debit) के माध्यम से सरकार राशि सीधे Bank Account ममे मुहैया कराती रही है लेकिन अब बिहार सरकार ने इसमें बदलाव किया है.
बुधवार की शाम को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस पोशाक योजना (Poshak Yojana) में बदलाव का फैसला लिया गया है.
अब सरकार पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जीविका दीदी के माध्यम से बनाया गया ड्रेस मुहैया कराएगी.
सरकार ने फैसला किया है कि चरणबद्ध तरीके से जीविका दीदी (Jivika Didi) के तरफ से बनाया गया ड्रेस (Dress) छात्र छात्राओं को दिए जाएंगे.
पहले चरण में दो सेट सिला हुआ पोशाक खरीदने की अनुमति सरकार ने दी है.
अब तक छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि सीधे उनके बैंक खाते (Bank Account) में सरकार के तरफ से पैसा Transfer कराई जाती रही है.
नीतीश सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा अन्य राज्यों में भी होता रहा है और सरकार इसे सबसे सफल योजनाओं में से एक मान रही है.
लेकिन अब इसमें सरकार के तरफ से बदलाव किया जा रहा है. अब राशि की बजाए सिला हुआ पोशाक (Poshak) छात्र-छात्राओं को मुहैया कराया जाएगा और यह सबकुछ चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगे.