Friday, March 29, 2024
HomeBiharIndia Post GDS Application 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 4368 पदों पर...

India Post GDS Application 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 4368 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, सिर्फ इन उम्मीदवारों के लिए, यहां से करें अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2021: Bihar और Maharashtra पोस्टल सर्किल में Gramin Dak Sevak (GDS) के 4368 पदों पर भर्ती के लिए Online Apply करने की Last Date बढ़ा दी गई है।

अब इस तारीख तक करें ऑनलाइन अप्लाई:

बता दें की Bihar और Maharashtra पोस्टल सर्किल में Gramin Dak Sevak (GDS) के 4368 पदों पर भर्ती के लिए Online Apply की अब अंतिम तिथि (Last Date) 26 May 2021 की जगह 29 May 2021 कर दी गई है।

लेकिन ये अंतिम तिथि(Last Date उन्हीं उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई गई है जो Registration करवा चुके हैं और

जिन्होंने Fee का Payment कर दिया है। यानी जिन्होंने अंतिम सब्मिट (Last Submit) नहीं किया है, वह अब 29 May, 2021 तक ऐसा कर सकते हैं।

बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में इतने पद:

बता दें की Bihar पोस्टल सर्किल में 1940 और Maharashtra पोस्टल सर्किल में 2428 पद हैं।

इन दोनों ही सर्किल के लिए Online Apply की अंतिम तिथि(Last Date) 29 May 2021 है।

योग्यता:

बताते चलें की इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

चयन प्रक्रिया:

Bihar और Maharashtra पोस्टल सर्किल में Gramin Dak Sevak(GDS) के 4368 पदों पर भर्ती के लिए कोई Written Exam नहीं होगी।

वहीं उम्मीदवारों का चयन Merit के आधार पर होगा। बता दें की मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।

अगर किसी उम्मीदवार के पास Higher Qualification है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही Selection का आधार बनेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती:

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की इस भर्ती के तहत Branch Postmaster, Assistant Branch Postmaster, Dak Sevak पद भरे जाएंगे।

आयु सीमा:

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

वहीं आयु(Age) की गणना 27 April 2021 से की जाएगी।

इसके अलावा अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को 5 वर्ष, OBC वर्ग को 3 साल और PED को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान (पद के अनुसार):

बीपीएम(BPM) के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।

जीडीएस/एबीपीएम(GDS/ABPM) के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।

Direct Apply Link: Click Here

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.