Friday, March 29, 2024
HomeBiharमैट्रिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट की स्क्रूटनी के ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां...

मैट्रिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट की स्क्रूटनी के ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई

पटना: BSEB की ओर से “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी करने के बाद कुछ परीक्षार्थी मिले अंक से खुश नहीं हैं।

उन्हें अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं मिलने की शिकायत है। ऐसे ही परीक्षार्थी के लिए BSEB ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

इसके अनुसार इस तरह के बच्चे “Scrutiny” के लिए “Online Apply” कर सकते हैं।

बता दें कि यह प्रक्र‍िया 11 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

सभी विद्यालयों को दी गई थी सूचना:

इस आशय की सूचना BSEB के सभी क्षेत्रीय कार्यालय व DEO कार्यालय की ओर से जिले के सभी विद्यालय को दी गई थी।

17 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन:

परीक्षार्थी 17 अप्रैल तक BSEB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Online Apply” कर सकते हैं।

हालांकि “Online Apply” किए जाने के कारण स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। घर से भी “Online Apply” कर सकते हैं।

यह “Online Apply” एक या उन सभी विषयों के लिए हो सकता है जिसमें परीक्षार्थी को यह लग रहा हो कि उन्हें अपेक्षा से कम अंक मिले हैं।

इसके लिए प्रति विषय 70 रुपये “Online Fee Payment” करने होंगे।

अवधि पूरी होने के बाद कॉपियों की होगी स्क्रूटनी:

“Online Apply” की अवधि पूरी होने के बाद आवेदित विषयों की कॉपियों की स्क्रूटनी कराई जाएगी।

इसमें दरअसल अंक जोड़ने में कहीं यदि चूक हो जाती है तो उसको दुरुस्त करते हुए उसके अनुसार परीक्षा का रिजल्ट को सुधार दिया जाता है।

इस बार की परीक्षा में 78.17% के करीब परीक्षार्थी ही सफल हो सके हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि “Scrutiny” के लिए कितने परीक्षार्थी “Online Apply” करते हैं।

BSEB अध्यक्ष की ओर से किया गया यह दावा:

हालांकि “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट जारी होने के दिन ही BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से यह दावा किया गया कि “Computerised System” का उपयोग होने के कारण किसी भी तरह की अनियमितता की आशंका नहीं है।

वर्ष 2020 में 80.59 फीसद बच्चे हुए थे पास:

यूं तो BSEB प्रशासन ने विपरीत समय में देश के सभी शिक्षा बोर्ड से पहले “BSEB 12Th Exam- 2021” और “BSEB 10Th Exam- 2021” का परिणाम जारी कर प्रशंसनीय काम किया है।

इस वर्षा “BSEB 10Th Exam- 2021” का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2% कम आया है। तात्पर्य यह कि इस बार अधिक बच्चे फेल हुए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष “BSEB 10Th Exam- 2020” में 80.59% बच्चे पास हुए थे।

जबकि उस वर्ष केवल 14 लाख 94 हजार 071 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। उसके भी पहले यह प्रतिशत(%) और भी बेहतर था।

10th Result Scrutiny 2021:- Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.