PATNA : पटना नगर निगम में PPP (Purchasing Power Parity) मोड पर कई नया काम शुरू होने जा रहा हैं.
गुरुवार को हुए स्थायी समिति की बैठक में सुधा के तर्ज पर 18 काउंटर खोलने, 15 रुपए में सबसे सस्ता खाना उपलब्ध कराने सहित शहर के निगरानी के लिए CCTV सर्विलांस भी लगवाने का फैसला लिया गया हैं.
प्रयोग के तौर पर पटना में 3 मोहल्ला Clinic खोलने का भी प्रस्ताव पास हुआ.
शहर में PPE (Purchasing Power Parity) मोड पर CCTV कैमरा राज्य निवेष प्रोत्साहन पर्षद द्वारा स्वीकृत Yojana के तहत इंस्टाल कराया जाएगा.
- गांव में ना बिजली, ना पानी, पढ़ते थे पेड़ के नीचे, आज 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं जय!
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
- पढ़ाई के साथ 6 लाख रुपये महीना ऐसे कमा रही हैं श्रद्धा, आप भी अपना सकते हैं ये बिजनेस आइडिया
इसे चलाने के लिए Vaibhav Advertising Private Limited को चयनित किया गया है.
एजेंसी SSP पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी स्थानों पर CCTV कैमरे लगाएगी.
इस परियोजना के लिए एजेंसी द्वारा परिचालन एवं रखरखाव पर होने वाले खर्च का वहन, स्वीकृत, चयनित स्थलों पर Advertisement करके करेगी.
Investor Agency नियमानुसार पटना नगर निगम को इसकी Royalty भी देगी.